देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा एक लाख 13 हजार के पार
देश में कोरोना के मामले 1 लाख 12 हजार के आंकड़े को पार कर चुके हैं और ये मामले बढ़ने का सिलसिला जारी है वहीं संक्रमण की वजह से 34 सौ से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, महाराष्ट्र कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है देश में ज्यादातर मामले इसी राज्य से सामने आए हैं। यहां पढ़ें कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुड़े अपडेट्स:-
| 'एक्टिव केस | डिस्चार्ज/ठीक हुए | मौत |
| 63624 | 45299 | 3435 |
Comments
Post a Comment