सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से जारी अयोग्यता नोटिस के खिलाफ Sachin Pilot समेत 19 बागी विधायकों की याचिका पर आज फिर हाई कोर्ट में सुनवाई हो गई। सचिन पायलट और बागी विधायक गुरुवार को हाई कोर्ट पहुंचे थे और हाई कोर्ट की डबल बेंच में मामले की सुनवाई चल रही है। इस बीच कथित 'ऑडियो टेप कांड' पर सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस मामले में दो FIR दर्ज कराई गई है। राजस्थान हाईकोर्ट ने कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी को मामले में प्रतिवादी के रूप में शामिल करने की अनुमति दी है।
विधानसभा स्पीकर ने दिया शाम 5 बजे तक का समय:
इस बीच विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने सचिन पायलट और 18 बागी विधायकों को जवाब देने के लिए आज शाम 5 बजे तक का समय दिया है। कांग्रेस पार्टी ने पायलट समेत 19 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग उठाई थी।

Comments

Popular posts from this blog

Career In Journalism: पत्रकारिता में करियर की संभावनाएं

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे