Posts

Showing posts from July, 2020

Career In Journalism: पत्रकारिता में करियर की संभावनाएं

Image
Career In Journalism: अगर आप अपनी लाइफ में कुछ अलग मुकाम हासिल करना चाहते है तो आपके लिए पत्रकारिता अथवा मास कम्युनिकेशन की फील्ड अच्छी साबित हो सकती है। आपको बता दें कि भारतीय मीडिया इंडस्ट्री हर साल 10.55% की दर से वृद्धि कर रही है जबकि पूरी दुनिया की मीडिया की ग्रोथ रेट सिर्फ 4.2% ही है। इस हिसाब से देखा जाएं तो भारत में मीडिया इंडस्ट्री का भविष्य काफी उज्जवल है। पत्रकारिता और मास कम्युनिकेशन की फील्ड में कोई कोर्स करके आप प्रिंट, रेडियो, वेब, एंटरटेनमेंट, जनसंपर्क आदि से जुड़कर अपना करियर संवार सकते है। अगर आप चीजों को एक अलग ही नजरिये से देखते है और आपको लेखन में खास दिलचस्पी है तो पत्रकारिता और मास कम्युनिकेशन की फील्ड में जाकर आप न सिर्फ अच्छा करियर बना सकते है बल्कि नाम और पैसा भी कमा सकते है। पत्रकारिता और मास कम्युनिकेशन की फील्ड में आने के लिए आपको इससे जुड़े कोर्स करना होगा। इस फील्ड से जुड़े कई कोर्स है जैसे बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेस। इसके अलावा एमफिल और पीएचडी जैसे कोर्से भी इस फीलड में उपलब्ध है। तो आइये जानते है पत्रकारिता और मास कम्युनिकेशन की

पाक को झटका : UN ने पाकिस्तान तालिबान नेता नूर मेहसूद को वैश्विक आतंकी घोषित किया

संयुक्त राष्ट्र ने गुरुवार को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के नेता मुफ्ती नूर वली महसूद को वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित किया। संयुक्त राज्य सुरक्षा परिषद 1267 अल-कायदा प्रतिबंध समिति ने अपनी ISIL (Da'esh) और अल-कायदा प्रतिबंध सूची में महसूद का नाम भी जोड़ लिया। मुफ्ती नूर वली महसूद को संकल्प 2368 (2017) के पैराग्राफ 2 और 4 के अनुसार सूचीबद्ध किया गया था। वह अल-कायदा से जुड़ी संस्थाओं के लिए पैसे जुटाने, योजना बनाने, सुविधा या गतिविधियों में शिरकत करता था। अमेरिका ने इस घटनाक्रम का स्वागत किया है। स्टेट एससीए ने ट्वीट किया- इस समाचार का स्वागत है कि @UN ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के नेता नूर वली महसूद को अपनी ISIL और AQ प्रतिबंध सूची में जोड़ा है। पाकिस्तान में कई घातक आतंकवादी हमलों के लिए टीटीपी जिम्मेदार है। संयुक्त राज्य अमेरिका ने सितंबर 2019 में नूर वली को आतंकवादी के रूप में नामित किया था।

इंडोनेशिया सरकार का दावा- यूकेलिप्टस से खत्म होता है कोरोना वायरस

जकार्ता।  पूरी दुनिया Covid-19 का इलाज खोजने के लिए संघर्ष कर रही है। इस बीच इंडोनेशिया के कृषि मंत्रालय ने दावा किया है कि उसे एक समाधान मिल गया है और वह है उसकी एक एजेंसी द्वारा विकसित किया गया यूकेलिप्टस का हार पहनना। यह बाजार में आने से पहले ही काफी तेजी से इंडोनेशिया में लोकप्रिय हो रहा है, जबकि स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस पर सवाल उठा रहे हैं। तथाकथित "एंटीवायरस हार" को कृषि मंत्रालय की स्वास्थ्य अनुसंधान और विकास एजेंसी, बालितबंगतन द्वारा विकसित किया गया है। अगले महीने से बड़े पैमाने पर इसका उत्पादन किया जाएगा। मंत्री स्याहरुल यासिन लिम्पो के अनुसार, यूकेलिप्टस की एक प्रजाति का इस्तेमाल करके हार बनाया गया है, जो कोरोना वायरस को मार सकता है। उन्होंने दावा किया कि महज 15 मिनट के लिए इस नेकलेस को पहनने से कथित तौर पर 42 प्रतिशत कोरोना वायरस खत्म हो जाता है, जबकि 30 मिनट तक इसे पहनने से इसकी प्रभावशीलता दोगुनी हो जाती है। यूकेलिप्टस का हार Covid-19 को रोकने या उसके इलाज के लिए बनाए गए प्राकृतिक उत्पादों में से एक है।

बिल गेट्स ने कहा, 'भारत पूरी दुनिया के लिए कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करने में सक्षम है'

Image
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने एक बार फिर भारत की प्रशंसा की है। दुनिया भर में कोरोना वैक्सीन को लेकर जारी कोरोना के प्रकोप के बीच बिल गेट्स ने कहा है कि भारत का फार्मास्यूटिकल उद्योग न केवल अपने देश के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना वैक्सीन को बनाने में मदद करने के लिए भारतीय फार्मा कंपनियां काफी अहम काम कर रही हैं। डिस्कवरी प्लस पर गुरुवार शाम को प्रीमियर होने वाली एक डॉक्यूमेंट्री 'COVID-19: India's War Against The Virus' में गेट्स ने कहा है कि भारत को अपने विशाल आकार और शहरों में बहुत अधिक जनसंख्या की वजह से स्वास्थ्य संकट के कारण एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। भारत के फार्मा उद्योग की ताकत पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत में इस मामले में बहुत अधिक क्षमता है। भारत के पास कई दवा और वैक्सीन कंपनियां हैं, जो पूरी दुनिया के लिए काफी विशाल आपूर्तिकर्ता हैं। हम सभी जानते हैं कि भारत में दुनिया के मुकाबले कही अधिक वैक्सीन का निर्माण किया जाता है। इसमें सीरम इंस्टीट्यूट

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से जारी अयोग्यता नोटिस के खिलाफ Sachin Pilot समेत 19 बागी विधायकों की याचिका पर आज फिर हाई कोर्ट में सुनवाई हो गई। सचिन पायलट और बागी विधायक गुरुवार को हाई कोर्ट पहुंचे थे और हाई कोर्ट की डबल बेंच में मामले की सुनवाई चल रही है। इस बीच कथित 'ऑडियो टेप कांड' पर सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस मामले में दो FIR दर्ज कराई गई है। राजस्थान हाईकोर्ट ने कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी को मामले में प्रतिवादी के रूप में शामिल करने की अनुमति दी है। विधानसभा स्पीकर ने दिया शाम 5 बजे तक का समय: इस बीच विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने सचिन पायलट और 18 बागी विधायकों को जवाब देने के लिए आज शाम 5 बजे तक का समय दिया है। कांग्रेस पार्टी ने पायलट समेत 19 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग उठाई थी।

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे

Image
युवाओं में टीचिंग प्रोफेशन को लेकर रुझान बढ़ा है. टीचिंग फील्ड में जॉब के भी बेहतरीन अवसर भी हैं. प्राइवेट स्कूल से लेकर सरकारी स्कूलों तक में जॉब के अपार ऑप्शन हैं. आप अपना कोचिंग सेंटर भी खोल सकतें हैं. लेकिन टीचर बनने के लिए किसी विषय में सिर्फ कोर्स करना ही काफी नहीं है. इसके लिए आपको कुछ विशेष परीक्षाएं भी पास करनी होंगी. यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस कक्षा के छात्र को पढ़ाना चाहते हैं और आपकी परीक्षा भी उसी आधार पर ली जाएगी. आइये देखते हैं टीचर बनने के लिए कौन-कौन सी परीक्षाएं देनी होती हैं. 1. TGT और PGT परीक्षा टीजीटी और पीजीटी परीक्षा राज्य स्तर में आयोजित की जाती है. टीजीटी परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट और बीएड होना अनिवार्य है और वही पीजीटी परीक्षा के लिए उम्मीदवार को पोस्ट ग्रेजुएट के साथ बीएड पास होना भी अनिवार्य है. यदि उम्मीदवार टीजीटी परीक्षा उत्तीर्ण कर लेता है. तो वह शिक्षक के रूप में 6th क्लास से 10th क्लास के बच्चों को पढ़ा सकता है. यदि उम्मीदवार पीजीटी परीक्षा पास कर लेता है तो वह 10th क्लास से 12th क्लास तक के बच्चों को पढ़ा सकता

स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ZyCoV-D का इंसानों पर परीक्षण शुरू

भारतीय दवा कंपनी Zydus Cadilla ने बुधवार को बताया कि उसने एक कोरोना वैक्सीन के लिए मानव परीक्षण (Human Trials) शुरू कर दिया है। अपने मानव परीक्षणों में Zydus Cadilla 1000 से अधिक लोगों को शामिल करेगा। इसके लिए देश में कई क्लीनिकल रिसर्च सेंटर स्थापित किए गए हैं। भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर इन दिनों काफी चर्चा है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले कुछ महीनों में कोविड वैक्सीन आ जाएगी। भारत की पहली कोरोना वैक्सीन कोवाक्सिन (Covaxin) के बाद अब देश की दूसरी कोरोना वैक्सीन के मानव परीक्षण (Human trials) की शुरुआत हो गई है। जायडस कैडिला (Zydus Cadilla) ने कहा कि ZYCoV-D, प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन सुरक्षित माना गया है। इसके पहले इस कोरोना वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल में प्रतिरक्षा और इम्युनिटी टेस्ट के अच्छे परिणाम सामने आए हैं। हैदाराबाद स्थित फार्मास्यूटिकल कंपनी जाइडस कैडिला हेल्‍थकेयर लिमिटेड ने भी कोविड-19 वैक्‍सीन बनाने की बात कही थी। इसके बाद ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (Drugs Controller General of India, DCGI) ने Zydus Cadilla को इस वैक्‍सीन के इंसानों पर परीक्षण को मंजूरी भी दे दी

कोरोना वैक्‍सीन का इंसानों पर ट्रायल जारी, ICMR ने चूहे-खरगोश पर हुए परीक्षण का दिया ये अपडेट

Image
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच इसकी वैक्सीन को लेकर भी युद्ध स्तर पर कोशिशें चल रही हैं। वैक्‍सीन को लेकर देशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि हमारे देश में दो भारतीय स्वदेशी टीके तैयार हो रहे हैं और फिलहाल इनका इंसानों पर परीक्षण शुरू हो गया है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि दो भारतीय स्वदेशी टीके तैयार किए जा रहे हैं। भारत में 2 कंपनियां अलग-अलग साइट्स पर 1000-1000 लोगों पर वैक्सीन के लिए क्लिनिकल स्टडी कर रही है। वे चूहों और खरगोशों पर परीक्षण कर चुकी हैं। ड्रग कंट्रोलर जनरल (DGCI) को डेटा प्रस्तुत किया गया था, जिसके बाद इन दोनों वैक्सीन को इस महीने की शुरुआत में प्रारंभिक चरण के मानव परीक्षण शुरू करने की मंजूरी मिल गई।गौरतलब है कि ड्रग कंट्रोलर जनरल (DGCI) ने पिछले दिनों दिग्गज फार्मा कंपनी जायडस कैडिला और भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (बीबीआईएल) को दवा के मानव परीक्षण की अनुमति दे दी है। बता दें कि इन कंपनियों ने कोविड 19 वैक्सीन के लिए मनुष्यों पर क्लिीनकल ट्रायल के लिए ICMR के

गलती से सीख लेकर आगे बढ़ें मिलेगी सफलता

Image
इंसान जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए बहुत मेहनत करता है। लेकिन जब वह सफल नहीं हो पता है तो निराश हो जाता है, मेहनत करना छोड़ देता है। इस बात को अगर दूसरे नजरिए से देखा जाए तो हमारे जीवन में आने वाली असफलताएं हमें तजुर्बा देती हैं और गलतियां करने से बचाती हैं। इसलिए इंसान को कभी मायूस नहीं होना चाहिए, उसे मेहनत करते रहना चाहिए। एक दिन ऐसा आएगा कि मेहनत का फल सफलता में बदल जाएगा। ऐसी ही कहानी है रोहित की।  रोहित ने बड़े उत्साह से परीक्षा की तैयारी की। इसके बावजूद वह टॉप नहीं कर पाया और वह बहुत उदास व निराश रहने लगा। असफलता के गम में उसने पहले की तरह प्रयास करना छोड़ दिया। रोहित की इस परेशानी का पता जब उसके अध्यापक को पता लगा, जो उसके मार्गदर्शक थे तो उन्होंने एक दिन उसे अपने घर बुलाया। उन्होंने रोहित से परेशानी की वजह पूछी। रोहित ने उन्हें बताया की ‘उसने दिन रात मेहनत की पर जैसा वो चाहता था वैसे नतीजे नहीं आए इसलिए वो हताश हो चुका है। रोहित की बात सुनने के बाद अध्यापक ने उसे अपने साथ बगीचे में चलने के लिए कहा। वो उसे टमाटर के पौधों के पास ले गए और बोले की इस टमाटर के इस खराब और मरे हुए प

सचिन पायलट और अशोक गहलोत की तकरार से कांग्रेस में फिर लौटी 'यंग बनाम ओल्ड' की लड़ाई

Image
यह कोई पुरानी बात नहीं है जब कांग्रेस पार्टी के युवा और ऊर्जावान नेताओं से लोकसभा भरा हुआ रहता था। इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट, जितिन प्रसाद, संदीप दिक्षित और राहल जैसे लोग शामिल थे। यह नए जमाने की कांग्रेस थी, जिसने अपने दिग्गज नेताओं के साथ यूथ पावर की ब्रांडिंग की। लेकिन धीरे-धीरे स्थिति काफी बदल गई। मध्य प्रदेश के दिग्गज और ऊर्जावान नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ना सिर्फ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की, बल्कि अपने समर्थक विधायकों के बल पर वर्षों बाद एमपी की सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार को भी गिरा दिया। सिंधिया एमपी की राजनीति में खुद को दरकिनार महसूस कर रहे थे। महाराष्ट्र में कांग्रेस के युवा चेहरा मिलिंद देवड़ा ने भी हाल में मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। इतना ही नहीं कई अन्या युवा नेता भी आजकल चर्चा में नहीं हैं। मध्य प्रदेश में जब 2018 में कांग्रेस पार्टी की जीत मिली थी, इसका श्रेय ज्योतिरादित्य सिंधिया की रणनीति को दिया गया, लेकिन दो साल बीत गए उन्हें मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं बनाया गया। इसी साल मार्च में उन्होंने कांग्रेस से नाता तोड

एग्रीकल्चर के क्षेत्र में बनाए कैरियर। जाने क्या है एग्रीकल्चर पूरी जानकारी यहाँ प्राप्त करें

Image
एग्रीकल्चर क्या है ? एग्रीकल्चर शब्द एक लैटिन शब्द है। ये दो शब्दों से मिल कर बना है – ‘Ager’+’Culture’ से। “ Ager ” का मतलब होता है “ मिट्टी ” और “ culture ” का मतलब होता है “ संस्कृति “। अन्य शब्दों में, “पौधों या पशुओं से सम्बंधित उत्पादों की खेती करना या उत्पादन करना एग्रीकल्चर कहलाता है।” एग्रीकल्चर या कृषि के अंतर्गत फसल उत्पादन, पशुपालन और डेयरी विज्ञान, कृषि रसायन और मृदा विज्ञान, बागवानी, कृषि अर्थशास्त्र, कृषि इंजीनियरिंग, वनस्पति विज्ञान, प्लांट पैथोलॉजी, विस्तार शिक्षा और कीटनाशक शामिल हैं। ये कोर्सेज भी अब अपना अलग-अलग शाखाओं में विस्तार कर रहे हैं। पूरे देश में कई कृषि विश्वविद्यालय स्थापित हैं। पारंपरिक खेती या Conventional Agriculture “परंपरागत कृषि, प्रमुख खेती प्रथाओं और एक विशेष क्षेत्र में किसान द्वारा अनुकूलित फसल उत्पादन की व्यवस्था को कहते हैं।” जैसे की पहाड़ी वाले क्षेत्र में किस प्रकार की खेती होनी चाहिए या काम पानी वाले क्षेत्र में किस प्रकार की। एग्रीकल्चर को एक विज्ञान, एक कला और व्यवसाय के रूप में समझा जा सकता है क्योकि एग्रीकल्चर इन सब का ए

वायरस के खिलाफ जंग में इजरायली वैज्ञानिकों ने कचरे से बनाया सैनेटाइजर

Image
इजरायल के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एक नई पहल की है। सैनेटाइटर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए उन्होंने कचरे से कम कीमत का इथेनॉल बनाने का तरीका खोज निकाला है। तेल अवीव विश्वविद्यालय की प्रोफेसर हादस ममने और उनकी टीम पिछले पांच वर्षों से कचरे की रीसाइक्लिंग करने और इसे एल्कोहल में बदलने की दिशा में काम कर रही है। अब हैंड sanitisers की बढ़ती वैश्विक मांग के जवाब में उन्होंने अल्कोहल के आयात की जरूरत को कम करने के लिए इथेनॉल के इजराइल में उत्पादन पर ध्यान केंद्रित किया है। ममने ने अपनी प्रयोगशाला में कहा- यहां हमारे पास एक कारखाने से कागजी अवशेष, एक चिड़ियाघर से कुछ स्ट्रॉ और तेल अवीव नगरपालिका से जमा की गई घास है। उन्होंने इनकी थोड़ी-थोड़ी मात्रा एक रिएक्टर डाली और ओजोन गैस को जोड़ा। इथेनॉल का उत्पादन वनस्पति स्रोतों जैसे गन्ना या मकई से किया जाता है। मगर, यह एक जटिल और महंगी प्रक्रिया है। प्रोफेसर ने कहा कि हमारी सफलता यह है कि हमने इस प्रक्रिया को बहुत छोटे और सस्ते पैमाने पर करने के लिए कम मात्रा में ओजोन का इस्तेमाल किया है। अब हम एक तरह से एथेनॉल बना सकते

उत्तर प्रदेश में अब हर सप्ताह दो दिन होगा लॉकडाउन

Image
Covid-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अब हर सप्ताह दो दिन का Mini Lockdown लगाने का फैसला किया है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने फैसला लिया कि अब राज्य में ऑफिस और बाजार पांच दिन ही खुलेंगे। शुक्रवार रात से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान केवल आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। इस तरह कोरोना संक्रमण काल में राज्य में फाइव डे वीक रहेगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला किया कि अब शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा। इस 55 घंटों की पांबदी के दौरान आर्थिक गतिविधियों को पूरी तरह मुक्त रखा गया है। इस दौरान जिला स्तर पर जिला कलेक्टर को नियम बनाने की छूट प्रदान की गई है। वह बाजारों के बारे में नियम बना सकते हैं।

सचिन पायलट ने कहा अशोक गहलोत सरकार अल्‍पतमत में

Image
राजस्थान के डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट कल होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे। पायलट का कहना है कि 30 से अधिक MLA कांग्रेस के बाद अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में है और कुछ निर्दलीय विधायकों ने सचिन पायलट को समर्थन देने का वादा किया है। राजस्थान में शुक्रवार से शुरू हुई सियासी हलचल रविवार को तीसरे दिन भी जारी रही और इस हलचल में कांग्रेस की आपसी फूट खुलकर सामने आ गई। रविवार को दिन भर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर विधायकों और मंत्रियों के आने और अपनी निष्ठा प्रकट करने का सिलसिला चलता रहा, वहीं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके साथ माने जा रहे विधायकों की तलाश की जाती रही। इस बीच राजस्थान में विधायकों की खरीफ फरोख्त मामले की जांच कर रहे पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई विधायकों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए हैंं। राजस्थान में राज्य सभा चुनाव के दौरान विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप सामने आए थे। अब दो दिन से बार फिर वही सिलसिला चल रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को भाजपा पर विधायकों की