Posts

Showing posts from June, 2020

विभिन्न जटिल रोगों को स्थाई तौर पर मिटाने में अपना कमाल दिखा चुकी होम्योपैथी पढकर आप इसके डॉक्टर बन सकते है

Image
विभिन्न जटिल रोगों को स्थाई तौर पर मिटाने में अपना कमाल दिखा चुकी होम्योपैथी पढकर आप इसके डॉक्टर बन सकते है | बिना किसी साइड इफ़ेक्ट वाली चिकित्सा के रूप में विश्वसनीय मानी जाने वाली होम्योपैथी में करियर बनाने के इच्छुक लोगो के पास इस चिकित्सा पद्दति में बेचलर्स करने का अवसर है | भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के तहत आने वाले स्वायत्त संस्थान National Institute of Homoeopathy ने BHMS (Bachelor of Homoeopathic Medicine and Surgery ) कोर्स में आवेदन मंगवाए है | यह संस्थान कोलकाता में स्तिथ है | इसमें आवेदन Offline किये जा रहे है जिसके तहत आपको फॉर्म डाउनलोड करके संस्थान के पते पर भेजना होगा | BHMS में आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई 2016 निर्धारित की गयी है | क्या है कोर्स Information about course BHMS कोर्स की अवधि साढ़े पांच साल है | इसमें एक साल की अनिवार्य Rotatory Intern ship भी शामिल है | यहे Regular Full Time कोर्स है | Central Counselling of Homoeopathy से भी मान्यता प्राप्त यह कोर्स West Bengal University of Health Sciences से मान्यता प्राप्त संस्थान में प्रचलित है | BHMS के दौरान जि

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर हमला, चारों आतंकी ढेर और छह नागरिकों की मौत

इस्लामाबाद।  पाकिस्तान के कराची में स्थित स्टॉक एक्सचेंज में सोमवार सुबह आतंकी हमला हुआ। हमलावरों की संख्या चार थी। स्थानीय मीडिया के अनुसार, गोलीबारी और ग्रेनेड हमले में कम से कम छह नागरिकों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए हैं। जियो न्यूज के मुताबिक, सोमवार की तड़के चार आतंकवादियों ने पीएसएक्स इमारत पर धावा बोला और अंधाधुंध गोलाबारी की। पुलिस ने कहा कि चारों आतंकवादियों को मार गिराया गया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने पहले स्टॉक एक्सचेंज पर ग्रेनेड से हमला किया और फिर इमारत पर धावा बोल दिया। #BREAKING : Pakistan stock exchange building in Karachi under attack by armed men – local media  pic.twitter.com/YfIGEzmm6D — TRT World Now (@TRTWorldNow)  June 29, 2020 घायलों में से एक पुलिस अधिकारी और सुरक्षा गार्ड पीएसएक्स बिल्डिंग के बाहर थे। घायलों को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। आस-पास के इलाकों को पुलिस और रेंजर्स के जवानों ने घेर लिया है और इसके साथ ही बिल्डिंग के अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

भारत की पहली Covid-19 वैक्सीन तैयार, अगले महीने से होगा परीक्षण

भारत के पहले Covid-19 वैक्सीन कैंडिडेट को मानव परीक्षण के पहले और दूसरे चरण की मंजूरी मिल गई है। भारत बायोटेक ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और राष्ट्रीय विषाणुविज्ञान संस्थान (INV) के साथ मिलकर इस वैक्सीन कैंडिडेट Covaxin का विकास किया है। दवा नियामक सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएससीओ) और स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस स्वदेशी वैक्सीन के पहले और दूसरे चरण के मानव क्लीनिकल परीक्षण की मंजूरी दे दी है। मानव परीक्षण अगले महीने शुरू होंगे। वैक्सीन कैंडिडेट को बनाने के लिए एनआईवी, पुणे में आइसोलेट कोरोना वायरस स्ट्रेन को भारत बायोटेक को ट्रांसफर किया गया था। भारत बायोटेक के चेयरमैन व एमडी डॉ. कृष्णा ईल्ला ने कहा, 'हमें Covid-19 के भारत के पहले स्वदेशी वैक्सीन Covaxin की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। इसे तैयार करने में आइसीएमआर और एनआईवी का सहयोग उल्लेखनीय रहा। सीडीएससीओ का सकारात्मक नजरिया इसके परीक्षण की मंजूरी दिलाने में सहायक रहा।' कोविड-19 की वैक्सीन तैयार करने के लिए पूरी दुनिया में कोशिशें चल रही हैं। अभी तक किसी को सफलता नहीं म

भारत ने Chinese Apps को किया बैन, बौखलाई चीनी मीडिया ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर बढ़े तनाव के बाद दोनों देशों के संबंधों में एक बार फिर तल्खी दिखाई देने लगी है। हालांकि इस बार चीन को भारत की ओर से ऐसा जवाब मिल रहा है जिसकी उसने कभी उम्मीद भी नहीं की थी। भारतीय जवानों के साथ हिंसक झड़प के बाद भारत ने जहां कई चीनी कंपनियों से काम वापस ले लिया है। वहीं अब सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र सरकार ने देश में चल रहे 59 चीनी ऐप को सोमवार को बैन कर दिया है। इन चीनी ऐप्स में टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, शेयर इट, हैलो जैसे ऐप भी शामिल हैं। भारत सरकार ने ऐप को बैन करने के पीछे वजह बताते हुए कहा कि इन चीनी ऐप के सर्वर देश के बाहर हैं और इनके जरिए देश के यूजर्स का डेटा चुराया जा रहा था। चीनी मीडिया ने दी ऐसी प्रतिक्रिया भारत के इस कदम के बाद चीनी सरकार की ओर से तो कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है, लेकिन चीन की बौखलाई सरकारी मीडिया ने इसे अमेरिका की नकल करने वाला बताया है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि चीनी सामान के बहिष्कार के लिए भारत भी अमेरिका जैसे बहाने खोज रहा है।

12वीं के बाद कोर्स चुनते वक्त ध्यान रखें ये बातें, भविष्य में होगा फायदा

Image
facebook twitter email एक वक्त था जब 12वीं करने के बाद छात्रों के पास ज़्यादा विकल्प नहीं होते थे और वे यह सोचकर टेंशन में रहते थे कि आखिर वे ऐसा क्या विषय या कोर्स चुनें जो उनके भविष्य को संवारने में मदद कर सकता है। लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब 12वीं के बाद विभिन्न कोर्सों और विकल्पों की असीम लाइनें खुली हैं, जिनमें से छात्र अपनी पसंद और स्कोप के हिसाब से चुन सकते हैं। लेकिन चुनाव करते वक्त छात्रों को यह भी ध्यान रखने की ज़रूरत है कि जो कोर्स या फिर लाइन वे चुन रहे हैं उसमें कितनी संभावनाएं हैं। कुछ बातें हैं जिनका छात्र कोर्स का चयन करते वक्त ज़रूर ध्यान रखें: 1-  सबसे पहले तो यह देखें कि आप जो कोर्स चुनने जा रहे हैं उसका क्या नफा-नुकसान और फायदा है। यानी भविष्य के लिहाज से वह कोर्स आपके लिए कितना फायदेमंद होगा, यह देखें। 2-  12वीं के बाद कोर्सेज़ को लेकर तरह-तरह के विज्ञापन और कैंपेन चलाए जाते हैं ताकि छात्रों को लुभाया जा सके। लेकिन छात्र उनके झांसे में न आएं और अच्छी तरह से जांच-पड़ताल करके ही कोर्स चुनें। 3-  कोर्स का चयन करते वक्त छात्र अपनी रुचि का भी ध्यान रखें। इंजीनियर

अंडमान और निकोबार में भूकंप के झटके, 4.1 रही तीव्रता

Image
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के डिगलीपुर में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार रविवार सुबह 8.56 बजे ये झटके महसूस किए गए। इसकी वजह से किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं है। कोरोना वायरस संकट के बीच पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को कुदरती आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश, आसमानी बिजली और भूकंप की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं। शुक्रवार को दोपहर में जहां हरियाणा के रोहतक और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे तो शाम को लद्दाख में 4.5 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे। रात 8.15 बजे महसूस किए गए झटकों का केंद्र लद्दाख ही रहा था। इसका केंद्र जमीन के अंदर 25 किमी गहराई में था।

पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन आज

जिला मुख्यालय गरियाबंद में सोमवार 29 जून को 10 बजे से 12 बजे तक पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्घि के खिलाफ धरना दिया जाएगा। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंग साहू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 'स्पीक ऑन पेट्रोलियम प्राइजेस' का कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लाक कमेटी, विधानसभा कमेटियों के द्वारा व्यापक रूप से चलाया जाएगा। सोशल मीडिया में पेट्रोज-डीजल की मुल्य वृद्घि से ओला ड्राइवर, ट्रक चालक और आम आदमी के वीडियो पोस्ट किए जाएंगे। पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्घि के कारण बढ़ती मंहगाई से आम आदमी को हो रही तकलीफ को इस कार्यक्रम में पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के सफल कार्यकाल का 29 जून को एक साल पूरा होने जा रहा है। केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ देश में बढ़ती महंगाई एवं पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में हो रही अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में कोविड-19 के संदर्भ में जारी प्रशासनिक दिशा-निर्देश व सामाजिक दूरी के नियमों को कड़ाई स

मछली पालन एक उद्योग

Image
मछली पालन एक उद्योग भारतीय अर्थव्यवस्था में मछली पालन एक महत्वपूर्ण व्यवसाय है जिसमें रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। ग्रामीण विकास एवं अर्थव्यवस्था में मछली पालन की महत्वपूर्ण भूमिका है। मछली पालन के द्वारा रोजगार सृजन तथा आय में वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं, ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़े हुए लोगों में आमतौर पर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य कमजोर तबके के हैं जिनका जीवन-स्तर इस व्यवसाय को बढ़ावा देने से उठ सकता है। मत्स्योद्योग एक महत्वपूर्ण उद्योग के अंतर्गत आता है तथा इस उद्योग को शुरू करने के लिए कम पूंजी की आवश्यकता होती है। इस कारण इस उद्योग को आसानी से शुरू किया जा सकता है। मत्स्योद्योग के विकास से जहां एक ओर खाद्य समस्या सुधरेगी वहीं दूसरी ओर विदेशी मुद्रा अर्जित होगी जिससे अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा। स्वतंत्रता के पश्चात् देश में मछली पालन में भारी वृद्धि हुई है। वर्ष 1950-51 में देश में मछली का कुल उत्पादन 7.5 लाख टन था, जबकि 2004-05 में यह उत्पादन 63.04 लाख टन हो गया। भारत विश्व में मछली का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक और अंतर्देशीय मत्स्य

खदान में कम करते-करते मिले दो पत्थर और ये शख्स रातोंरात बन गया करोड़पति, राष्ट्रपति ने भी दी बधाई

दार ए सलम। ऊपर वला जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। ऐसा ही कुछ हुआ तंजानिया के एक खनिक के साथ। उसकी किस्मत ऐसी चमकी की न केवल भारी रकम उसके हाथ लगी बल्कि देश भर उसकी कामयाबी का गवाह बना। सनिनीयू नाम के इस शख्स का मुख्य व्यवसाय पशुपालन है लेकिन वो वक्त मिलने पर वो रत्नों की तलाश भी करते हैं। ऐसी ही एक तलाश में उन्हें दो अनमोल रत्न मिले और उनके एवज में सरकार ने 7.74 अरब तंजानियन शिंलिंग का भुगतान किया है। यह रकम अमेरिकी डालर में करीब 33.5 लाख डालर और भारतीय मुद्रा में करीब 25 करोड़ 36 लाख के बराबर है। यह दो रत्न दिखने में बैंगनी और नीले रंग के हैं। तंजानिया के राष्ट्रपति ने इन रत्नों को संग्रहालय में रखने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक टैंजेनाइट नामक इस रत्न के दो बड़े दुर्लभ पत्थरों की खोज सनिनीयू लैजर नामक व्यक्ति ने की। वे पेशे से खनिक हैं। यह रत्न उत्तरी तंजानिया में ही पाया जाता है। इनमें से एक पत्थर 9.27 किलोग्राम का और दूसरा 5.10 किलोग्राम का है।

पूर्वी लद्दाख सीमा पर भारत ने तैनात की उच्च क्षमता मिसाइलें

Image
लद्दाख से लगी चीन सीमा पर जारी तनाव के बीच भारत ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में हवा में दूर तक मार करने वाली आकाश मिसाइलें तैनात की हैं। भारत ने ये कदम वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीनी लड़ाकू जेट और हेलीकॉप्टर दिखाई देने के बाद उठाया है। इसके अलावा चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत अब अपने उच्च मारक क्षमता वाले हथियार भी एलएसी पर तैनात कर रहा है। बता दें कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच खूनी झढ़प के बाद भारत लगातार सीमा पर चौकसी बरत रहा है और हर जरुरी कदम उठा रहा है। न्यूज एजेंसी ANI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि भारतीय वायु सेना ने क्षेत्र में चल रहे निर्माण के हिस्से के रूप में चीनी वायु सेना को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए इन मिसाइलों को पूर्वी लद्दाख के भारत चीन सीमा पर तैनात किया है। दरअसल इस क्षेत्र में चीन ने अपनी गतिविधियां बढ़ाए रखी हैं और उन्हें जवाब देने के लिए ये जरुरी कदम है।

कोरोना वायरस की दवा के दावे पर Baba Ramdev समेत 5 के खिलाफ FIR

राजस्थान में Baba Ramdev, पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण और तीन अन्य के खिलाफ कोरोना संक्रमण ठीक करने की दवाई का दावा करने के मामले में FIR दर्ज की गई है। यह एफआईआर कोरोना वायरस की दवा के रूप में Coronil Tablet के भ्रामक प्रचार करने के आरोप में दर्ज कराई गई है। एडवोकेट बलवीर जाखड़ ने जयपुर के ज्योतिनगर थाने में शुक्रवार को यह एफआईआर दर्ज कराई। इसमें Baba Ramdev, आचार्य बालकृष्ण, वैज्ञानिक अनुराग वार्ष्णेय, निम्स के अध्यक्ष डॉ. बलवीर सिंह तोमर और निदेशक डॉ. अनुराग तोमर को आरोपी बनाया गया है। इनके खिलाफ IPC की धारा 420 और ड्रग्स एंड मैजिक रेमिडीज अधिनियम 1954 संबंधी धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है। बलवीर जाखड़ ने कहा कि Covid-19 की Coronil Tablet बनाने का झूठा दावा कर आरोपी ने आम लोगों की जिंदगी को खतरे में डाला है। उन्होंने न तो राजस्थान सरकार और न ही केंद्र सरकार को कोरोनिल के क्लिनिकल ट्रायल के बारे में बताया था।

डिजिटल मार्केटिंग में किस तरह बनाएं करियर...

Image
आज हमारी दुनिया धीरे-धीरे ही मगर बड़े सधे कदम के साथ डिजिटाइज हो रही है. हमारी पुरखों द्वारा लिए गए अधिकांश ग्रंथ और वेद आज डिजिटाइज किए जा रहे हैं. संसद और Constituent assembly में दिए गए आला नेताओं के भाषण भी डिजिटाइज किए जा रहे हैं. हम महज एक क्लिक और माउस के झटके से तमाम जानकारियों को हासिल कर सकते हैं. जाहिर है कि इस काम के पीछे ढेरों एक्सपर्ट्स की मेहनत है. वह दिन-रात लग कर इन कामों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में इस डिजिटल युग में आप भी अपना करियर तलाश सकते हैं. साथ ही हम आपको बताते चलें कि यह आपको अच्छा खासा पैकेज भी दिला सकता है. हर रोज जारी हो रहे मोबाइल ऐप और वेबसाइट्स तो कम से कम यही संदेश देते हैं. यहां हम आपको विभिन्न जॉब प्रोफाइल से रूबरू करा रहे हैं. 1. SEO (Search Engine Optimization) marketing 2. Social Media Marketing 3. Pay per click advertising 4. Mobile Marketing 5. Email marketing specialist 6. Designer 7. Data analyst/Web analytics 8. Content Writer 9. Consumer relation management 10. Affiliate Marketing. जैसा कि उपरोक्त तमाम जॉब प्रोफाइ