पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन आज

जिला मुख्यालय गरियाबंद में सोमवार 29 जून को 10 बजे से 12 बजे तक पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्घि के खिलाफ धरना दिया जाएगा। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंग साहू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 'स्पीक ऑन पेट्रोलियम प्राइजेस' का कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लाक कमेटी, विधानसभा कमेटियों के द्वारा व्यापक रूप से चलाया जाएगा। सोशल मीडिया में पेट्रोज-डीजल की मुल्य वृद्घि से ओला ड्राइवर, ट्रक चालक और आम आदमी के वीडियो पोस्ट किए जाएंगे। पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्घि के कारण बढ़ती मंहगाई से आम आदमी को हो रही तकलीफ को इस कार्यक्रम में पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के सफल कार्यकाल का 29 जून को एक साल पूरा होने जा रहा है। केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ देश में बढ़ती महंगाई एवं पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में हो रही अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में कोविड-19 के संदर्भ में जारी प्रशासनिक दिशा-निर्देश व सामाजिक दूरी के नियमों को कड़ाई से पालन करते हुए अपरान्ह 11 बजे तिरंगा चौक गरियाबंद में एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। जिला अध्यक्ष ने अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे

बिल गेट्स ने कहा, 'भारत पूरी दुनिया के लिए कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करने में सक्षम है'