विभिन्न जटिल रोगों को स्थाई तौर पर मिटाने में अपना कमाल दिखा चुकी होम्योपैथी पढकर आप इसके डॉक्टर बन सकते है

विभिन्न जटिल रोगों को स्थाई तौर पर मिटाने में अपना कमाल दिखा चुकी होम्योपैथी पढकर आप इसके डॉक्टर बन सकते है | बिना किसी साइड इफ़ेक्ट वाली चिकित्सा के रूप में विश्वसनीय मानी जाने वाली होम्योपैथी में करियर बनाने के इच्छुक लोगो के पास इस चिकित्सा पद्दति में बेचलर्स करने का अवसर है | भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के तहत आने वाले स्वायत्त संस्थान National Institute of Homoeopathy ने BHMS (Bachelor of Homoeopathic Medicine and Surgery ) कोर्स में आवेदन मंगवाए है | यह संस्थान कोलकाता में स्तिथ है | इसमें आवेदन Offline किये जा रहे है जिसके तहत आपको फॉर्म डाउनलोड करके संस्थान के पते पर भेजना होगा | BHMS में आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई 2016 निर्धारित की गयी है |

क्या है कोर्स Information about course

BHMS कोर्स की अवधि साढ़े पांच साल है | इसमें एक साल की अनिवार्य Rotatory Intern ship भी शामिल है | यहे Regular Full Time कोर्स है | Central Counselling of Homoeopathy से भी मान्यता प्राप्त यह कोर्स West Bengal University of Health Sciences से मान्यता प्राप्त संस्थान में प्रचलित है | BHMS के दौरान जिन Subjects की पढाई कराई जाती है उनका विवरण Website पर है | कोर्स को करने के बाद कई अवसर है |

देनी होगी परीक्षा Competitive Exam

BHMS में प्रवेश के लिए आवेदक को लिखित परीक्षा देनी होगी जिसका आयोजन 12 जून 2016 को किया जाएगा | परीक्षा देशभर के कुल 7 केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी जो इस प्रकार है कोलकाता , नई दिल्ली , चेन्नई ,मुंबई ,हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम और भोपाल | इस कोर्स में कुल 93 सीटें उपलब्ध है जिसमे से 63 सीटे इस अखिल भारतीय परीक्षा के जरिये भरी जायेगी बाकि कुछ सीटे भारत सरकार द्वारा नामित विदेशी नागरिको से भरी जायेगी |

क्या है योग्यता Eligibility

BHMS में प्रवेश के लिए आवेदक को नीचे दी गयी अनिवार्य योग्यताओ को पूरा करना होगा
  • उम्र 17-25 साल के बीच होनी चाहिए |
  • आवेदक अंधेपन से पीड़ित ना हो और ना ही वो मूक बधिर हो
  • टांगो में 50-70 फीसदी विकलांगता वाले आवेदन कर सकते है |
  • 12वी PCB के साथ Maths या English पढ़ी हो
  • आवेदक इन सभी विषयों में अलग अलग पास हो और चारो विषयों का Aggregate न्यूनतम 50 फीसदी हो | SC/ST आवेदकों के लिए ये अनिवार्यता 45 फीसदी है |
  • आवेदक भारत का नागरिक हो | इसके लिए भारत सरकार विदेशी Students को नामित करती है | ये सारी डिटेल आप Brochure में भी देख सकते है |

कैसे होगी परीक्षा Type of Exam

BHMS में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा | परीक्षा की अवधि 3 घंटे है  |इसमें एक पेपर होगा जिसके चार भाग होंगे | सवाल बहुविकल्पी होगे उअर सवालों की संख्या 200 होगी | पेपर में Biology, Physics , Chemistry और GK के सवाल पूछे जायेंगे | Physics , Chemistry और Biology के सवालों की संख्या 60-60 होगी जबकि GK के सवालों की संख्या 20 होगी | परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल 12वी स्तर के होंगे | सवालों के जवाब OMR Sheet पर देने होंगे और गलत जवाब देने पर Negative Marking का भी प्रावधान है |

आवेदन प्रक्रिया

National Institute of Homoeopathy के इस कोर्स में आवेदन करने के लिए आप वेबसाइट पर दिया गया application फॉर्म और Icard फॉर्मेट डाउनलोड करे और अपनी Details भेजे | आवेदक को ये फॉर्म अपनी Handwriting में भरना होगा | फॉर्म के साथ चार पासपोर्ट फोटो लगेगी | दो फोटो Self Certification करके पेस्ट करे जबकि दो के पीछे Signकरके स्टेपल करे |
भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को 1000 रूपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ संस्थान के पते पर भेजना होगा | SC/ST आवेदकों को फॉर्म के साथ कोई डिमांड ड्राफ्ट नही भेजना है लेकिन उन्हें अपने जाती प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि जरुर साथ भेजनी है | |डिमांड ड्राफ्ट Director , National Institute of homoeopathy के पक्ष में बना होना चाहिए और DD कोलकाता में देय होना चाहिए |उपर बताये गये दस्तावेज भेजने का पता है |
National Institute of homoeopathy , Block-GE , Sector III, Salt Lake , Kolkata-700106
Career in Homoeopathy Sector

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे

बिल गेट्स ने कहा, 'भारत पूरी दुनिया के लिए कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करने में सक्षम है'