खदान में कम करते-करते मिले दो पत्थर और ये शख्स रातोंरात बन गया करोड़पति, राष्ट्रपति ने भी दी बधाई

दार ए सलम। ऊपर वला जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। ऐसा ही कुछ हुआ तंजानिया के एक खनिक के साथ। उसकी किस्मत ऐसी चमकी की न केवल भारी रकम उसके हाथ लगी बल्कि देश भर उसकी कामयाबी का गवाह बना। सनिनीयू नाम के इस शख्स का मुख्य व्यवसाय पशुपालन है लेकिन वो वक्त मिलने पर वो रत्नों की तलाश भी करते हैं।
ऐसी ही एक तलाश में उन्हें दो अनमोल रत्न मिले और उनके एवज में सरकार ने 7.74 अरब तंजानियन शिंलिंग का भुगतान किया है। यह रकम अमेरिकी डालर में करीब 33.5 लाख डालर और भारतीय मुद्रा में करीब 25 करोड़ 36 लाख के बराबर है। यह दो रत्न दिखने में बैंगनी और नीले रंग के हैं। तंजानिया के राष्ट्रपति ने इन रत्नों को संग्रहालय में रखने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक टैंजेनाइट नामक इस रत्न के दो बड़े दुर्लभ पत्थरों की खोज सनिनीयू लैजर नामक व्यक्ति ने की। वे पेशे से खनिक हैं। यह रत्न उत्तरी तंजानिया में ही पाया जाता है। इनमें से एक पत्थर 9.27 किलोग्राम का और दूसरा 5.10 किलोग्राम का है।

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे

बिल गेट्स ने कहा, 'भारत पूरी दुनिया के लिए कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करने में सक्षम है'