कोरोना वायरस की दवा के दावे पर Baba Ramdev समेत 5 के खिलाफ FIR

राजस्थान में Baba Ramdev, पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण और तीन अन्य के खिलाफ कोरोना संक्रमण ठीक करने की दवाई का दावा करने के मामले में FIR दर्ज की गई है। यह एफआईआर कोरोना वायरस की दवा के रूप में Coronil Tablet के भ्रामक प्रचार करने के आरोप में दर्ज कराई गई है।
एडवोकेट बलवीर जाखड़ ने जयपुर के ज्योतिनगर थाने में शुक्रवार को यह एफआईआर दर्ज कराई। इसमें Baba Ramdev, आचार्य बालकृष्ण, वैज्ञानिक अनुराग वार्ष्णेय, निम्स के अध्यक्ष डॉ. बलवीर सिंह तोमर और निदेशक डॉ. अनुराग तोमर को आरोपी बनाया गया है। इनके खिलाफ IPC की धारा 420 और ड्रग्स एंड मैजिक रेमिडीज अधिनियम 1954 संबंधी धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है। बलवीर जाखड़ ने कहा कि Covid-19 की Coronil Tablet बनाने का झूठा दावा कर आरोपी ने आम लोगों की जिंदगी को खतरे में डाला है। उन्होंने न तो राजस्थान सरकार और न ही केंद्र सरकार को कोरोनिल के क्लिनिकल ट्रायल के बारे में बताया था।

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे

बिल गेट्स ने कहा, 'भारत पूरी दुनिया के लिए कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करने में सक्षम है'