अंडमान और निकोबार में भूकंप के झटके, 4.1 रही तीव्रता

अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के डिगलीपुर में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार रविवार सुबह 8.56 बजे ये झटके महसूस किए गए। इसकी वजह से किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
कोरोना वायरस संकट के बीच पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को कुदरती आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश, आसमानी बिजली और भूकंप की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं। शुक्रवार को दोपहर में जहां हरियाणा के रोहतक और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे तो शाम को लद्दाख में 4.5 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे। रात 8.15 बजे महसूस किए गए झटकों का केंद्र लद्दाख ही रहा था। इसका केंद्र जमीन के अंदर 25 किमी गहराई में था।


Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे

बिल गेट्स ने कहा, 'भारत पूरी दुनिया के लिए कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करने में सक्षम है'