सचिन पायलट ने कहा अशोक गहलोत सरकार अल्‍पतमत में

राजस्थान के डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट कल होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे। पायलट का कहना है कि 30 से अधिक MLA कांग्रेस के बाद अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में है और कुछ निर्दलीय विधायकों ने सचिन पायलट को समर्थन देने का वादा किया है।
राजस्थान में शुक्रवार से शुरू हुई सियासी हलचल रविवार को तीसरे दिन भी जारी रही और इस हलचल में कांग्रेस की आपसी फूट खुलकर सामने आ गई। रविवार को दिन भर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर विधायकों और मंत्रियों के आने और अपनी निष्ठा प्रकट करने का सिलसिला चलता रहा, वहीं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके साथ माने जा रहे विधायकों की तलाश की जाती रही। इस बीच राजस्थान में विधायकों की खरीफ फरोख्त मामले की जांच कर रहे पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई विधायकों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए हैंं। राजस्थान में राज्य सभा चुनाव के दौरान विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप सामने आए थे। अब दो दिन से बार फिर वही सिलसिला चल रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप लगाए थे

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे

बिल गेट्स ने कहा, 'भारत पूरी दुनिया के लिए कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करने में सक्षम है'