देश की राजधानी में अब सारी दुकानें खुलेंगी


मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब हमें कोरोना के साथ जीना होगा।

  • दिल्ली में सारी दुकानें और इंडस्ट्री खोलने का आदेश, स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स, स्टेडियम खुलेंगे
  • रेस्टोरेंट खुलेंगे, होम डिलीवरी का ऑप्शन होगा, वहां बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को राजधानी में लॉकडाउन में बड़ी छूट का ऐलान किया। इसके बाद अब सभी स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स, स्टेडियम खुल जाएंगे। सभी तरह की दुकानें खुलेंगी। सड़कों पर बस, ऑटो-रिक्शा चलने लगेंगी। बस में एक बार में केवल 20 लोग ही बैठ सकेंगे। रेस्टोरेंट भी खोलने का आदेश जारी किया गया है, लेकिन केवल होम डिलीवरी का ऑप्शन होगा। रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की अनुमति नहीं  होगी।
सीएम बोले- कोरोना के साथ जीना सीखना होगा
केजरीवाल ने कहा कि कोरोना को अब जिंदगी का हिस्सा मानकर चलना होगा। इसके साथ जीना सीखना होगा। ज्यादा दिन तक लॉकडाउन नहीं रख सकते। हम सभी मिलकर कोरोना महामारी से जीत हासिल करेंगे। दिल्ली में अब तक 44 हजार 485 लोग मामले मिले हैं। इनमें से 10 हजार 54 केस ठीक हुए हैं। 45 प्रतिशत लोग ठीक हुए हैं। 160 लोगों की मौत हुई है। हम एक एक जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इतने मामलों में जो मौतें हुई हैं वह अन्य राज्यों और अन्य देशों की तुलना में कम है।
इन गतिविधियों के लिए मिली छूट
  • सभी तरह की दुकानें खुलेंगी, मार्केट खोलने को भी मंजूरी मिल गई। 
  • ऑटो-रिक्शा, कैब, ई-रिक्शा चलाने की अनुमति। एक सवारी ही बैठ सकेगी। 
  • बस चलाने की अनुमति। एक बार में 20 सवारी ले जा सकेंगे। बस को बार-बार सैनिटाइज करना होगा। 
  • रेस्टोरेंट और बेकरी खोलने की अनुमति, लेकिन केवल होम डिलीवरी के लिए। 
इन गतिविधियों पर 31 मई तक रोक जारी रहेगी 
  • शाम 7 से सुबह 7 बजे तक घर से बाहर निकलने पर पाबंदी जारी रहेगी।
  • स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान नहीं खुलेंगे।
  • 10 साल से कम बच्चे और 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को घर से निकलने पर पाबंदी।
  • होटल, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे। 
  • किसी तरह के सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। 
  • मेट्रो ट्रेनें फिलहाल नहीं चलेंगी। 
  • धार्मिक स्थल अभी बंद रहेंगे। 
  • स्पा और सैलून बंद रहेंगे।
  • गर्भवती महिलाएं व अन्य बीमार लोगों को घर से निकलने की अनुमति नहीं है।


Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

Career In Journalism: पत्रकारिता में करियर की संभावनाएं

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे