क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर क्या हुआ
*होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों के विरुद्ध किया गया मुकदमा पंजीकृत*
🖋️🖋️✒️✒️📋📋📋📋📋📋📋📋📋📋📋📋✒️✒️🖋️🖋️
पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवन्त सिंह चौहान महोदय द्वारा होम क्वारंटाइन में रह रहे व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने एवं उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को दिये गये कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में दिनाँक आज 21/05/2020 को जनपद पुलिस द्वारा जनपद में होम क्वारंटाइन में रह रहे प्रवासियों की स्वयं जाकर जानकारी ली गयी एवं इस दौरान 02 व्यक्ति क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करते हुए पाये गये,जिनके विरुद्ध पुलिस द्वारा सुसंगत धराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई।
*निम्न 02 व्यक्तियों के विरुद्ध होम क्वारंटाइन नियमों का उल्लघंन करने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है*:-
1. अंकुर सती, पुत्र मथुरा प्रसाद सती, निवासी ग्राम- सेंती पुलिस चौकी घाट, उम्र-27 वर्ष, जो कि होम कोरन्टाइन का उल्लंघन करते हुए पाए गए व इनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया
2. त्रिभुवन सिंह पुत्र पंचम सिंह,उम्र-29वर्ष,ग्राम पंचायत डूंगरी, पटवारी वृत्त नलगांव तहसील नारायणबगड़।
उक्त व्यक्ति को दिनाँक 16.5.2020 को श्रीनगर गढ़वाल से आने पर प्राथमिक विद्यालय डूंगरी में कोरन्टाइन किया गया था ,किन्तु उक्त व्यक्ति ने कोरन्टाइन के नियमों का उल्लंघन किया एवं बिना बताए विद्यालय से कहीं बाहर चला गया जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
*अन्य जनपदों एवं राज्यों से आये सभी प्रवासियों से जनपद पुलिस का निवेदन है कृपया होम क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन ना करें अन्यथा आपके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।*
Comments
Post a Comment