एक माह ज्यादा संवेदनशील नियम तोड़ने वालों पर करें कार्रवाई
- मुख्यमंत्री ने कहा, छूट का दुरुपयोग न करें।
- कोरोना वायरस को रोकने के लिए 25-30 दिन संवेदनशील।
चंडीगढ़. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि बेशक लोगों को कर्फ्यू से राहत दी गई है। लेकिन लोग इन छूटों का दुरुपयोग न करें। सीएम ने पुलिस को निर्देश दिए कि लोगों को सामाजिक दूरी और मास्क पहनने समेत कोविड से संबंधित सुरक्षा उपायों की सख्ती से पालन करवाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिकता के साथ दफ्तरों और व्यापारिक गतिविधियों के शुरू होने के मद्देनजर कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए अगले 25-30 दिन ज्यादा संवेदनशील हैं। कैप्टन ने कहा कि 55 दिनों तक चले कर्फ्यू को व्यर्थ नहीं कर सकते। इस लिए पुलिस हरहाल में लोगों से नियम का पालन करवाएं।
उल्लंघन करने वालों पर दर्ज होगी एफआइआर: डीजीपी
डीजीपी दिनकर गुप्ता ने सभी पुलिस कमिश्नरों और जिला पुलिस प्रमुखों को लॉकडाउन की पाबंदियों के उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज करने, वाहनों को ज़ब्त करने और चालान काटने के लिए कहा है। डीजीपी ने कहा लोग मास्क लगाकर निकलें। निर्देश दिए कि वह दुकानों, दफ्तरों, बैंकों और शराब के ठेकों के साथ कार, स्कूटर, मोटर साइकिल और पब्लिक व प्राईवेट बसों में भी सामाजिक दूरी को यकीनी बनाएं। नई हिदायतों के तहत यह वाहन राज्य की हद के अंदर, सीमित जोनों को छोड़कर चल सकेंगे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि शाम 7 बजे से सुबह के 7 बजे तक बाहर निकलने पर रोक है।
Comments
Post a Comment