जनपद चमोली
*थाना गैरसैण पुलिस द्वारा होम-क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वाले 01 व्यक्ति की गिरफ्तारी कर मुकदमा पंजीकृत करते हुए फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन किया गया।*
---------------------------------------
आज दिनांक 23-5-2020 को थाना क्षेत्रान्तर्गत चौकी माईथान के ग्राम रायकोट का एक व्यक्ति *जो दिनांक 22-5-2020 को हरियाणा के रेवाड़ी से अपने घर ग्राम-रायकोट माईथान थाना-गैरसैंण आया था, जिसे चिकित्सक द्वारा 14 दिन होम-क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई थी, परंतु उक्त व्यक्ति द्वारा अत्यधिक शराब का सेवन करते हुए होम क्वॉरेंटाइन की शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा था व शराब के नशे में गांव में घूमने की सूचना प्राप्त हो रही थी। सूचना पर पुलिस द्वारा मेडिकल टीम के साथ मिलकर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर एंबुलेंस की मदद से गैरसैण अस्पताल भेजा गया,जहां से चिकित्सकों द्वारा उपचार के उपरांत उक्त व्यक्ति को पॉलिटेक्निक गैरसैंण में फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन किया गया है, एवं मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।*,
*गिरफ्तार व्यक्ति का विवरण*:-
1- मोहन सिंह पुत्र जगत सिंह ग्राम-रायकोट,ग्राम सभा-मालकोट, थाना-गैरसैण जनपद-चमोली
उम्र- 32 वर्ष।
*निवेदन*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*अन्य जनपदों एवं राज्यों से आये सभी प्रवासियों से जनपद पुलिस का निवेदन है कृपया होम क्वारंटाइन का उल्लंघन ना करें अन्यथा आपके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।*
Comments
Post a Comment