परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, इस दिन तक भर सकते हैं फॉर्म
कोरोना के कारण जिन छात्रों के विदेश में पढ़ने के अरमानों पर पानी फिर गया है उन्हें एचआरडी मंत्रालय ने इंजीनियरिंग कोर्सेज में दाखिले के लिए अंतिम मौका देते हुए JEE MAINS 2020 के आवेदन की तारीख बढ़ा दी हैं।
जिन स्टूडेंट्स ने विदेश जाकर पढ़ने का आइडिया ड्रॉप कर दिया है, उन्हें भारत में पढ़ाई का अवसर दिया जा रहा है। मैंने एनटीए को जेईई मेन 2020 के लिए ऑनाइन आवेदन की विंडो फिर से खोलने की सलाह दी थी। जल्दी करें। फॉर्म 24 मई तक उपलब्ध हैं।'
एक अन्य ट्वीट में एचआरडी मंत्री ने कहा, 'कई अभ्यर्थियों की ओर से मिले अनुरोधों पर विचार करने के बाद मैंने एनटीए( नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में शहर के चयन व अन्य पार्टिकुलर्स में करेक्शन का ऑप्शन फिर से खोलने की सलाह दी है।'
ऐसे में मंगलवार को दोबारा से जेईई मेन्स की परीक्षाओं के लिए आवेदन विंडो खोलने की घोषणा करते हुए एनटीए ने नोटीफिकेशन जारी करते हुए कहा कि कोविड 19 महामारी के कारण बहुत से छात्रों ने विदेश में जाकर पढ़ाई करने का विचार रद्द कर दिया है। ऐसे छात्रों की ओर से मिले अनुरोध कपर जेईई मेन्स 2020 की परीक्षा के लिए फ्रेश आवेदन करने का अंतिम मौका दिया गया है।
Comments
Post a Comment