Eid mubarak 2020: ईद मुबारक

eid ul-fitr 2020
30 वां रोज़ा पूरा होते ही लोग ईद की तैयारियों में जुट जाते हैं। शाम से ही लोग ईद मुबारक और ईद के मुबारकबाद मैसेज और एसएमएस लोगों ने अपने मोबाइल से अज़ीज़ों को भेजना शुरू कर देते हैं। इस बार भी लोग जमकर ई-मेल, व्हाट्सएप, फेसबुक से एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं। ईद की खुशियों में सबसे ज्यादा बच्चे और युवा डूबे दिखाई दिए। हालांकि लोगों कोरोना महामारी से ईद की खुशियों में खलल पड़ने का भी मलाला रहा। ऐसे में एक-दूसरे से न मिल पाने के मलाल को लोगों ने मुबारकबाद के पैगाम आदान-प्रदान करके दूर किया।

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

Career In Journalism: पत्रकारिता में करियर की संभावनाएं

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे