Eid mubarak 2020: ईद मुबारक
30 वां रोज़ा पूरा होते ही लोग ईद की तैयारियों में जुट जाते हैं। शाम से ही लोग ईद मुबारक और ईद के मुबारकबाद मैसेज और एसएमएस लोगों ने अपने मोबाइल से अज़ीज़ों को भेजना शुरू कर देते हैं। इस बार भी लोग जमकर ई-मेल, व्हाट्सएप, फेसबुक से एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं। ईद की खुशियों में सबसे ज्यादा बच्चे और युवा डूबे दिखाई दिए। हालांकि लोगों कोरोना महामारी से ईद की खुशियों में खलल पड़ने का भी मलाला रहा। ऐसे में एक-दूसरे से न मिल पाने के मलाल को लोगों ने मुबारकबाद के पैगाम आदान-प्रदान करके दूर किया।

Comments
Post a Comment