केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के अगले कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के अगले कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. डब्लूएचओ के मुताबिक, भारत में कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे हर्षवर्धन अपना कार्यभार 22 मई को संभालेंगे. वह जापान के डॉक्टर हिरोकी नकाटनी के स्थान पर बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं.
भारत के नामित को नियुक्त करने के प्रस्ताव को 194 देशों के विश्व स्वास्थ्य संगठन की बैठक में पारित किया गया था. हर्षवर्धन का पदभार संभालना महज औपचारिकता रह गया था, जब यह निर्णय हुआ था कि वह WHO की दक्षिण-पूर्व एशिया समूह के लिए भारत की ओर से नामित होंगे. इसमें सर्वसम्मति से यह भी तय हुआ था कि भारत मई से शुरू हो रहे तीन साल के कार्यकाल के दौरान कार्यकारी बोर्ड में होगा.

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

Career In Journalism: पत्रकारिता में करियर की संभावनाएं

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे