नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने 22 जून के ही दिन ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक का गठन किया।

भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में नेताजी  सुभाष चंद्र बोस का नाम सर्वोच्च सम्मान से लिया जाता रहा है। साल 1939 में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने 22 जून के ही दिन ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक का गठन किया। उनके व्यक्तित्व में ही कुछ ऐसा आकर्षण था कि उनके दौर के लोगों के साथ-साथ उनके बाद की पीढ़ियां भी उनके प्रति आकर्षित हुए बिना न रह सकीं। सुभाष चंद्र बोस  के विराट और गर्व से भरे व्यक्तित्व के आकर्षण के चलते एक बार ऐसा हुआ कि एक बड़े समारोह में उपस्थित बड़े-बड़े लोगों को छोड़कर लोग सुभाष बाबू को ही निहारते रहे। किस्सा सन्‌ 1928 का है। उस वर्ष दिसम्बर में कलकत्ता (अब कोलकाता) में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था।
उस अधिवेशन की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल नेहरू ने की। अधिवेशन से कुछ समय पूर्व सुभाष चंद्र बोस ने प्रस्ताव रखा कि अधिवेशन को प्रभावी बनाने के लिए अध्यक्ष का स्वागत बाकायदा उस तरह किया जाए, जैसा कि सेनाध्यक्ष का होता है। कांग्रेस के स्वयंसेवकों की सुसज्जित सेना कदमताल करे और अध्यक्ष का लयबद्ध ढंग से स्वागत करे।
All India Forward Bloc - Home | FacebookBJP workers join All India Forward Block | NewsGram

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

Career In Journalism: पत्रकारिता में करियर की संभावनाएं

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे