30 मई को आई आंधी और बारिश-तूफान की वजह से राज्य में 43 लोगों की जान चली गई

उत्तर प्रदेश सरकार ने बताया है कि 30 मई को आई आंधी और बारिश-तूफान की वजह से राज्य में 43 लोगों की जान चली गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मृतक के हर परिवार को 4 लाख रुपए तुरंत प्रदान किए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि राहत कार्य तुरंत किए जाएं, साथ ही कहा कि घायल व्यक्तियों को पर्याप्त उपचार दिया जाए।सीएम ऑफिस ने ट्वीट कर कहा, 'मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने (30 मई, 2020 को) प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आकाशीय बिजली/आंधी-तूफान जैसी दैवीय आपदा में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है एवं दिवंगतों के परिजनों को 04-04 लाख रुपए की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं एवं कहा है कि इस आपदा में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों को पूरी तत्परता से प्रभावितों को राहत एवं मदद पहुंचाने का कार्य करने के निर्देश दिए हैं। ज्ञातव्य है कि राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा आज जारी अद्यतन रिपोर्ट में (30 मई, 2020 को) प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आंधी-तूफान व आकाशीय बिजली से कुल 43 जनहानि की सूचना दी गई है।' 

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

Career In Journalism: पत्रकारिता में करियर की संभावनाएं

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे