8 लोगों के खिलाफ सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर मुजफ्फरपुर में यह मुकदमा दाखिल किया गया है।
लीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बिहार में करण जौहर, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली समेत कई सेलेब्स के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। इस मामले में एक्ट्रेस कंगना रनोट को गवाह बनाया गया है। इस मामले में अब प्रोड्यूसर एकता कपूर ने प्रतिक्रिया दी है। बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर, संजय लीला भंसाली और एकता कपूर, सलमान खान समेत 8 लोगों के खिलाफ सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर केस दर्ज किया गया है। इस शिकायत में वकील सुधीर कुमार ओझा की ओर से कहा गया है कि कथित तौर पर मैंने सुशांत सिंह राजपूत को करीब सात फिल्मों से बाहर कर दिया था, जिसमें उनकी कई फिल्में रिलीज नहीं हुई है। इस वजह से सुशांत सिंह राजपूत ने यह कदम उठाया है।'
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था। इस मामले में बॉलीवुड स्टार सलमान खान सहित उक्त लोगों पर प्रताड़ना सहित अन्य आरोप लगाए जा रहे हैं। सुशांत के पिता ने इस मामले की सीबीआइ जांच की मांग की है तो पटना में उनके आक्रोशित फैन सलमान खान व करन जौहर आदि की फिल्मों के बहिष्कार की बात कर रहे हैं। इस बीच मुजफ्फरपुर में यह मुकदमा दाखिल किया गया है।
Comments
Post a Comment