ब्रिटिश फार्मा कंपनी AstraZeneca ने किया दावा- सितंबर तक बाजार में आ जाएगी वैक्सीन

एक तरफ देश और दुनिया में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है और दूसरी तरफ इससे निपटने के लिए वैक्सीन बनाने की कोशिशें भी जारी है। अब तक कोरोना वैक्सीन को लेकर कई तरह के दावे किए जा चुके हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तो यहां तक कह दिया है कि उन्होंने वैक्सीन बना ली है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उनके देश को कोरोना की वैक्सीन बनाने की दिशा में जबर्दस्त कामयाबी मिली है। अमेरिका ने बीस लाख वैक्सीन बना ली हैं। इनके सुरक्षित होने की बात सुनिश्चित होते ही इनका इस्तेमाल शुरू हो जाएगा।
वहीं अब खबर है कि ब्रिटिश फार्मा कंपनी AstraZeneca ने दावा किया है कि वो कोरोना वैक्सीन बनाने में सफल हुई है और सितंबर तक वैक्सीन बाजार में आ जाएगी। कंपनी के CEO ने कहा है कि अगर ट्रायल सही साबित हुए तो सितंबर तक बाजार में 2 बिलियन वैक्सीन डोसेज आ जाएंगे। कंपनी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ पार्टनरशिप की है जिसने वैक्सीन में पायोनीरिंग की है। साथ ही वो अंतिम मंजूरी के पहले ही इसके भारी संख्या में Dose बनाने में लगी है।

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

Career In Journalism: पत्रकारिता में करियर की संभावनाएं

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे