सुबह लगने वाला सूर्यग्रहण दिल्ली-एनसीआर में आंशिक तौर पर ही दिखेगा

 सुबह लगने वाला सूर्यग्रहण दिल्ली-एनसीआर में आंशिक तौर पर ही दिखेगा, लेकिन जहां पर यह प्रभावी होगा वहां दिन में भी शाम का नजारा दिखेगा। वहीं, सूर्यग्रहण के दौरान लोगों को खास सावधानी बरतनी होगी। खासकर सूर्यग्रहण को नग्न आंखों से देखने की गलती कतई न करें।


वहीं, रविवार को लगने वाले सूर्यग्रहण का सूतक काल शनिवार रात 09:15 से शुरू हो जाएगा। मान्यता का अनुसार सूतक काल के दौरान पूजा घर और मंदिरों के पट बंद रहते हैं। इससे बाद लोग मंदिर की सफाई के साथ प्रतिमाओं/मूर्तियों की भी साफ-सफाई करते हैं। 
Solar Eclipse June 2020: जानिए- दिल्ली-NCR में सूर्यग्रहण दिखेगा या नहीं? कब होगा खत्म, क्या करें और क्या नहीं

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

Career In Journalism: पत्रकारिता में करियर की संभावनाएं

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे