तनाव पर बोले ट्रंप, कहा- दोनों से बात कर रहा अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर एक बार फिर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका दोनों देशों से बात कर रहा है, जिससे मौजूदा सीमा तनाव को हल करने में मदद मिल सके। बता दें कि इससे पहले भी ट्रंप ने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन भारत और चीन दोनों ने ही इसे ठुकरा दिया था।
ओक्लाहोमा में रैली को संबोधित करने जाने से पहले शनिवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, "यह मुश्किल समय है। हम भारत से बात कर रहे हैं। हम चीन से बात कर रहे हैं। वहां एक बड़ी समस्या है।" भारत और चीन के बीच स्थिति के आकलन के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने किसी का पक्ष तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा, "दोनों देशों आमने-सामने आ गए हैं। हम देखेंगे कि क्या हो सकता है। हम कोशिश करेंगे और इस संकट से बाहर निकलने में मदद करेंगे।"
डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना के लिए चीन को ठहराया जिम्मेदार, कहा यह है 'कुंग-फ्लू'

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

Career In Journalism: पत्रकारिता में करियर की संभावनाएं

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे