अश्वेत व्यक्ति की मौत को लेकर अमेरिका में हिंसा का दौर जारी

अमेरिका में पुलिस हिरासत में अश्वेत व्यक्ति की मौत के मामले में हो रहे प्रदर्शनों का सिलसिला मंगलवार आठवें दिन भी जारी रहा। दसियों हजार लोग विभिन्न शहरों में सड़कों पर उतर आए और प्रदर्सन किया। लॉस एंजिलिस, फिलाडेल्फिया, अटलांटा और सिएटल में जहां बड़े मार्च और रैलियां निकाली गई वहीं वाशिंगटन डीसी, पोर्टलैंड और ओरेगन में प्रदर्शन के बीच छिटपुट हिंसा की घटनाएं सामने आईं है। न्यूयॉर्क में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई है। प्रदर्शनकारियों द्वारा कुछ स्टोरों में लूटपाट करने की खबर भी सामने आई है। न्यूयॉर्क में रविवार तक रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू का एलान किया गया है।
अब तक पूरे देश में आठ हजार लोगों को हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को वाशिंगटन डीसी में उसी पार्क के पास एक बार फिर से प्रदर्शन किया गया, जहां पर सोमवार को उन्हें अनुमति दी गई थी। मंगलवार दोपहर अमेरिकी संसद के बाहर भी लोगों ने घुटनों के बल बैठकर विरोध जताया। इस दौरान प्रदर्शनकारी "साइलेंस इज वाइलेंस" और "नो जस्टिस नो पीस" जैसे नारे लगा रहे थे। पूरे शहर में कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए देर रात तक प्रदर्शनकारी सड़कों पर डटे रहे। प्रदर्शनकारियों ने एक दिन पहले लिंकन मेमोरियल को क्षतिग्रस्त कर दिया था, इसी के मद्देनजर मंगलवार को मेमोरियल की सीढ़ियों पर नेशनल गार्ड तैनात किए गए।

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

Career In Journalism: पत्रकारिता में करियर की संभावनाएं

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे