Career in Teaching: अपनाए और अपने साथ दूसरो का भविष्य भी उज्जवल बनाए

करियर को बेहतर बनाने के लिए ये हैं 5 ...
टीचिंग फील्ड में एंट्री से पहले ...
 शिक्षक (गुरू) को भगवान का दर्जा दिया जाता है और ऐसा मानना ठीक भी है क्योकि अध्यापन कार्य ही ऐसा है, जिसमे अध्यापक अपने दिन और रात भुला कर हमें इस काबिल बनाता है कि हम अपनी ज़िन्दगी में कुछ बन सके या कुछ बेहतर कर सके।
इतना ही नहीं इसके साथ ही अध्यापक हमें इस योग्य भी बनाता है कि हम अच्छाई और बुराई में फर्क कर सके।इसलिए उन्हीं शिक्षकों से पढ़ कर कोई छात्र डॉक्टर बनता है तो कोई इंजिनियर। बिना शिक्षक के शिक्षा पाना असंभव है इसलिएचलिए आज हम आपको बताते चले कि आप अध्यापन क्षेत्र में किस प्रकार करियर बना सकते है।साथ ही हमारे
इस लेख में आपको शिक्षक बनने के बारे में विस्तार से बताया जाएगा कि कैसे बने शिक्षक साथ ही उससे सम्बंधित कोर्स,आवश्यक योग्यता और प्रमुख संस्थान आदि के बारे में।
इसमें आपको किताबी ज्ञान के साथ-साथ सदाचार (manners) और नैतिकता (morality) के बारे में बताया जाएगा कि आप छात्रों को किस तरह से पढ़ाये, वह किस तरह से कम से कम समय में ज्यादा सीख सके। टीचिंग कोर्स में आपको छात्रों को पढ़ाने का तरीका सिखाया जाता है।
इसलिए एक कुशल अध्यापक बनने के लिए आप नीचे दिए हुए कोर्स में से किसी एक को अपनाकर अपने सपनों को नई उड़ान दे सकते है।

अध्यापन क्षेत्र में कोर्स

अध्यापन क्षेत्र में करियर बनाने के लिए स्नातक पास होना आवश्यक है इसमें करियर बनाने हेतु आपके पास प्रवेश पाने के निम्नलिखित रास्ते है।आप चाहे तो अध्यापन क्षेत्र में कोर्स (Teaching Course) कर इस फ़ील्ड में अपना करियर बना सकते है ।
  • D.Ed (Diploma in education)
  • B.Ed (Bachelor in education)
  • D.EL.ED (Diploma in elementary education)
  • M.Ed (Master in education)
  • BTC (Basic training certificate)
  • NTT( Diploma in Nursery teacher training )

अध्यापन फील्ड के कार्य क्षेत्र

  • प्ले स्कूल
  • नर्सरी स्कूल
  • प्राथमिक / माध्यमिक स्कूल
  • विश्वविद्यालय में प्रोफेसर
  • विशेष स्कूल
  • शिक्षण संस्थान / कोचिंग सेंटर
  • शिक्षा काउंसलर
  • लेक्चरर

अध्यापन क्षेत्र के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता

Eligibility (योग्यता)उम्मीदवारों को  D.ed/B.ed/B.T.C.में दाख़िला पाने के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक होना अनिवार्य है | M.ed में प्रवेश हेतु 50% अंकों सहित b.ed उत्तीर्ण होना आवश्यक है। NTT कोर्स के लिए10+2 में पास होना अनिवार्य नहीं है |
Age (उम्र)न्यूनतम 18 वर्ष
Qualification (शैक्षिक योग्यता)स्नातक इंटरमीडिट
Admission Process (प्रवेश प्रक्रिया)प्रवेश परीक्षा एवम् मेरिट के आधार पर। TET परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

आवश्यक कौशल

  • संबंधित विषय का उचित ज्ञान
  • धैर्यवान और मिलनसार
  • लेखन और वाक् कौशल में निपुण
  • रचनातमकता
  • अध्यापन कार्य में रुचि
  • हमेशा कुछ नया सीखने में तत्पर

भविष्य की संभावनाएं

अध्यापन क्षेत्र का कोर्स कर आप आसानी से नौकरी पा सकते है|आप टीचर, प्रोफेसर, लेक्चरर और ट्यूटर बन कर करियर को नयी दिशा प्रदान कर सकते है साथ ही साथ स्कूल और ट्यूशन क्लासेज खोल सकते है इस कोर्स को करके विदेश में भी आप टीचिंग की जॉब तलाश सकते हैं करियर के हिसाब से यह कहना गलत नहीं होगा कि अध्यापन कोर्स में भविष्य की संभावनाएं (Future Possibility) असीम है।

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

Career In Journalism: पत्रकारिता में करियर की संभावनाएं

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे