Flu से पांच गुना ज्यादा खतरनाक है Covid-19, रिसर्च में हुआ खुलासा
Covid-19 का कहर पूरी दुनिया में मचा हुआ है। हर कोई इस महामारी के संक्रमण से परेशान चल रहा है। इस बीच एक रिसर्च में खुलासा हुआ कि Flu की तुलना में Covid-19 पांच गुना ज्यादा खतरनाक है।
हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी और एमोरी यूनिवर्सिटी की टीम द्वारा किए गए रिसर्च में यह बात सामने आई। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन भी कोरोना वायरस महामारी खतरनाक है और लोगों को इससे बचकर रहना चाहिए। मई की शुरुआत में ही 65 हजार अमेरिकी नागरिक Covid-19 की वजह से मौत की चपेट में आ गए। इतनी ही संख्या में लोग एनफ्लुएंजा की वजह से अमेरिका में मरते हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि इन दोनों वायरस की आपस में तुलना नहीं की जा सकती है।
वैज्ञानिकों ने डायमंड प्रिंसेस क्रूज शिप में फैलने वाले कोविड-19 वायरस के डेटा का उपयोग कर यह निष्कर्ष निकाला कि यह फ्लू की तुलना में पांच गुना ज्यादा खतरनाक है। इसकी वजह से फ्लू की तुलना में पांच गुना ज्यादा मौत हो रही हैं।
Comments
Post a Comment