विकास दुबे गैंग के दो गुर्गे मुठभेड़ में ढेर, पुलिस का कोई खौफ नहीं था
यूपी एसटीएफ कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले दुर्दांत अपराधी और हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के करीब पहुंच चुकी है। उसे उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि उसे आखिरी बार नोएडा में देखा गया था। इधर, पुलिस ने उसके दो साथियों को अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ में मार गिराया है।
एक साथी रणवीर उर्फ बउवा शुक्ला को इटावा में मारा गया है और दूसरे साथी प्रभात मिश्रा को कानपुर के पनकी में ढेर कर दिया है। दोनों ही मुठभेड़ में जिस तरह का अपराधियों का रवैया था, उससे नहीं लगता है कि उनमें पुलिस को लेकर कोई खौफ ही नहीं है।
पुलिस ने बताया कि इटावा की सिविल लाइन पुलिस ने कचौरा रोड पर एक मुठभेड़ में 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि वह कानपुर के बिकरू कांड के दौरान भी मुख्य आरोपी विकास दुबे के साथ मौजूद था। बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल, एक डबल बैरल और कई अन्य कारतूस बरामद किए गए हैं।
Comments
Post a Comment