आसमान छूने लगा टमाटर का भाव, चार गुना तक बढ़ गए दाम

देश के ज्यादातर शहरों में टमाटर का खुदरा भाव एक बार फिर आसमान छूने लगा है। एक महीने पहले टमाटर 20 रुपए किलो मिल रहा था वो एक बार फिर 70 से 80 रुपए किलो तक पहुंच गया है। अधिकांश सब्जियां बनाते समय उनके साथ शामिल किए जाने की वजह से टमाटर की हर घर के किचन में बहुत ज्यादा डिमांड होती है।
उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने भी स्वीकारा कि पिछले कुछ दिनों में टमाटर के भाव में तेजी आई है। उनके मुताबिक इसकी मुख्य वजह यह है कि टमाटर की फसल के लिहाज से यह ऑफ सीजन है और जल्दी खराब हो जाने की इसकी प्रकृति की वजह से भी यह महंगा हो रहा है।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक चेन्नई को छोड़ सभी मेट्रो शहरों में टमाटर का खुदरा भाव 60 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा हो गया है। मंत्रालय के मुताबिक गुरुग्राम, गंगटोक और रायपुर जैसे शहरों में यह 70 रुपए प्रति किलो का मिल रहा है। गोरखपुर, कोटा और दीमापुर में यह 80 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। टमाटर उत्पादक राज्यों के मामले में भी हैदराबाद में यह 37 रुपए, चेन्नई में 40 रुपए और बेंगलुरु में 46 रुपए प्रति किलोग्राम का बिक रहा है।
Tomato Prices Skyrocket: आसमान छूने लगा टमाटर का भाव, चार गुना तक बढ़ गए दाम

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे

बिल गेट्स ने कहा, 'भारत पूरी दुनिया के लिए कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करने में सक्षम है'