हमीरपुर में विकास दुबे का भतीजा अमर ढेर

क्षेत्राधिकारी समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या में नामजद अमर दुबे को एसटीएफ ने बुधवार को हमीरपुर में मार गिराया है। विकास दुबे का सबसे करीबी और विश्वासपात्र अमर दुबे दरअसल में उसका भतीजा था, जो साये की तरह विकास दुबे के साथ रहता था। अमर दुबे 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश था। हमीरपुर में एसटीएफ से हुई भिड़ंत के बाद वह घिर गया था और आखिरकार उसे मार गिराया गया। इससे दो दिन पहले ही पुलिस ने मारे गए बदमाश की मां को जेल भेजा था। उस पर अपराधियों को भगाने का आरोप लगाया गया है।
पुलिसकर्मियों की हत्या में अमर दुबे को भी नामजद आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने बताया कि अमर दुबे पर चौबेपुर थाने में 5 मुकदमे दर्ज हैं, इसके अलावा भी इस पर कई मुकदमे दर्ज होने की बात कही जा रही है। पुलिस अब शिवली और शिवराजपुर थाने में उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
LIVE: Vikas Dubey can surrender in Delhi after Amar Dubey encounter

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

Career In Journalism: पत्रकारिता में करियर की संभावनाएं

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे