पटना.: 1 से 5 के लिए भी ई-कन्टेंट विकसित किया जाएगा

कक्षा 6 से 12 की तरह ही कक्षा 1 से 5 के लिए भी ई-कन्टेंट विकसित किया जाएगा। विभिन्न कक्षाओं के पाठ्यक्रम की किताबों को डिजिटाइज करके उसे वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को शिक्षा विभाग को इस संबंध में  पुख्ता तैयारी कर लेने का आदेश दिया ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं घर बैठे पढ़ाई कर सकें। 
मुख्यमंत्री नेे मंगलवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज पर वित्त, शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर विकास, श्रम संसाधन, ऊर्जा और खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग की तैयारियों की समीक्षा की। सीएम ने कहा-कक्षावार तैयार किए गए ई-कन्टेंट को टेलीविजन के माध्यम से दिखाएं। डीडी बिहार के माध्यम से कक्षावार दी जा रही ऑनलाइन शिक्षा के टाइम स्लाॅट को बढ़ाने के लिए डीडी बिहार से समन्वय स्थापित करें। शिक्षा विभाग अपने स्तर से भी छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा देने के संबंध में कार्रवाई करें।

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

Career In Journalism: पत्रकारिता में करियर की संभावनाएं

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे