भारत में कोरोना के मामले बढ़कर 1.5 लाख के पार

चौथे चरण के लॉकडाउन के बीच भारत में कोरोना के मामले बढ़कर 1.5 लाख के पार पहुंच गए हैं। प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के बीच आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। कुछ स्थानों पर तो दिन ब दिन स्थिति और गंभीर होती जा रही है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में बुधवार कोरोना के मामले बढ़कर 1,58,333 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 6,566 नए मामले सामने दर्ज हुए हैं। जबकि इसी दौरान कुल 194 लोगों की मौत भी कोरोना के कारण हो चुकी है। वर्तमान में देश में  86,110 सक्रिय मामले हैं वहीं 67, 692 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 4531 लोग अब तक इसकी वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे

बिल गेट्स ने कहा, 'भारत पूरी दुनिया के लिए कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करने में सक्षम है'