5 फीट का शिवलिंग और मूर्तियां मिलने से संत समाज खुश, बोले-राम मंदिर की प्रमाणिकता साबित
भगवान राम करोड़ों लोंगों की आस्था के प्रतीक हैं, अयोध्या में उनका भव्य मंदिर बनाने के प्रयास काफी लंबे समय से जारी हैं, इस काम में बड़ी सफलता पिछले साल मिली उसके बाद से मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त है और अब अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर है फिलहाल श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर को समतलीकरण करने का कार्य चल रहा है। इस दौरान जेसीबी मशीन के द्वारा जब खुदाई की गई तो कई देवी देवताओं की खंडित मूर्तियां और पुरावशेष वहां से प्राप्त हुए हैं।
इसके बाद से तमाम साधु समाज बेहद खुश है और उन्होंने कहा कि ये प्राचीन अवशेष मिलने से साफ है कि यहां भगवान श्रीराम का मंदिर था जिसकी प्रमाणिकता सिद्ध हो गई है, इसके लिए उन्होंने पुरातत्व विभाग को धन्यवाद भी दिया है।
खुदाई के दौरान मिले अवशेषों को रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा है कि इन धरोहरों को संजोकर कर रखा जाएगा साथ ही उन्होंने कहा है कि अब जल्द ही अयोध्या में भव्य राम लला का मंदिर बनकर तैयार होगा और लोग अपने आराध्य भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे।
रामजन्मभूमि मंदिर इसे संग्रह करके आगे उपयोग में लाना चाहता है
इन प्राचीन अवशेषों को विहिप (VHP) संग्राहलय के रूप में संरक्षित करना चाहता है। जिससे आने वाले समय में यह इतिहास की स्मृतियां बन सकें। विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अंबरीश सिंह ने कहा, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये जमीन समतल करने के दौरान मंदिरों के अवशेष मिले हैं, इनकों संग्राहलय बनाकर रखा जाएगा। इसके पहले भी जो अवशेष मिले हैं वह भी रखे हैं। इसका अलग से संग्रहालय बनेगा।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा का कहना है, जन्मभूमि स्थल में जो अवशेष मिल रहे हैं। उसकी योजना बनाकर आगे इसका प्रयोग में लाया जाएगा। यहां पर मिले हर छोटे बड़े पत्थरों का उपयोग होना है।
Comments
Post a Comment