मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को 74 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए

 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को 74 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इसमें हमीदिया के 28, होम्योपैथी कॉलेज के 26 और चिरायु अस्पताल के 20 संक्रमित मरीज शामिल है। भोपाल में पहली बार एक ही दिन में 72 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। अब तक कोरोना को हराकर 975 लोग अपने घर रवाना हो चुके हैं। इधर, शहर में 43 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 1534 पर पहुंच गया है। वहीं शुक्रवार देर रात दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। इसके बाद राजधानी में तक कोरोना संक्रमण से 56 मौत हो चुकी है। यहां कोरोना के 503 एक्टिव केस हैं।
हनुमानगढ़ में 45 संक्रमित
जहांगीराबाद, मंगलवारा के बाद पुराने भोपाल का हनुमानगंज थाना क्षेत्र नया हॉट स्पॉट बन गया है। यहां संक्रामक मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शुक्रवार को यहां 15 नए पॉजिटिव पाए गए। इसमें से अधिकांश फूटा मकबरा, अली गंज, ईरानी डेरा के साथ अन्य क्षेत्र के लोग शामिल हैं। अलीगंज मस्जिद क्षेत्र में 30 के करीब संक्रमित लोग हो गए हैं, वहीं बाणगंगा में मरीजों की संख्या 25 को पार कर गई है। अब तक हनुमानगंज थाना क्षेत्र में 45 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इसी तरह टीला जमालपुर में चार नए पॉजिटिव पाए गए हैं। इधर बाणगंगा इलाके के 6 नए पॉजिटिव पाए गए 

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे

बिल गेट्स ने कहा, 'भारत पूरी दुनिया के लिए कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करने में सक्षम है'