सरकारी स्कूलों में 9वीं और 11वीं के छात्रों को भी पदोन्नत
नई दिल्ली। CoronaVirus Effect: कोरोना वायरस संक्रमण और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण कई स्कूल बोर्डों ने अपने यहां बच्चों को जनरल प्रमोशन देने का बड़ा फैसला किया है। इसी कड़ी में अब शिक्षा निदेशालय भी सरकारी स्कूलों में 9वीं और 11वीं के छात्रों को भी पदोन्नत करने की तैयारी में है। बता दें कि शिक्षा निदेशालय पहले नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों को पदोन्नत कर चुका है।
बता दें कि शिक्षा निदेशालय ने अकादमिक सत्र 2019-20 में कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों को भी प्रोन्नत करने की योजना भी तैयार कर ली है। इस योजना के तहत निदेशालय सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, एनडीएमसी स्कूलों की 9वीं और 11वीं कक्षा के बच्चों को योजना के तहत अगली कक्षा में प्रवेश मिलेगा।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते इन कक्षाओं के कई विषयों की वार्षिक परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई थी। वहीं अब निदेशालय का मानना है कि बची हुई परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकती। ऐसे में निदेशालय ने 9वीं और 11वीं कक्षा के बच्चों को प्रोन्नत करने का फैसला करते हुए योजना तैयार की है। प्रमोशन नियमावली के अनुसार इन दोनों कक्षाओं का परिणाम ऑनलाइन जारी किया जाएगा।
Comments
Post a Comment