आइसोलेशन वार्डों में मरीजों द्वारा मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड 19 समर्पित L-2 और L-3 अस्पतालों के आइसोलेशन वार्डों में मरीजों द्वारा मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। रोगियों के मोबाइल फोन को कोविड केयर सेंटर के वार्ड प्रभारी को जमा कराना होगा, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की जांच की जा सके।
आदेश के अनुसार, प्रदेश के कोविड समर्पित एल-2 तथा एल-3 चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि इससे संक्रमण फैलता है। चिकित्सालय में भर्ती कोविड संक्रमित मरीजों को अपने परिजनों से बात कराने व शासन व अन्य किसी से बात कराने हेतु 2 मोबाइल फोन इंफेक्शन प्रिवेंशन कंट्रोल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कोविड केयर सेंटर के वार्ड इंचार्ज के पास रखवाना सुनिश्चित करें तथा इन मोबाइल नंबरों की सूचना मरीजों के परिजनों तथा कार्यालय को भी उपलब्ध कराने का कष्ट करें, जिससे आवश्यकता पड़ने पर मरीजों से समय-समय पर बात करना संभव हो सके।
Comments
Post a Comment