सड़क हादसा

 अलग-अलग सड़क हादसों मे दो की मौत,आठ घायल

उत्तराखंड में आज अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोग ने अपनी जान से हाथ धो बैठे तो 8 घायल हो गए।
कोरोना लॉक डाउन के कहर से बचने को दिल्ली से लौट रही प्रवासियों की कार अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में चाइना व्यू के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार लगभग 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों सहित चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए।
बुधवार की देर रात तकरीबन साढे़ 12 बजे ये दुर्घटना हुई। कार में दिल्ली निवासी महेन्द्र सिंह रौतेला अपने दोस्त सुन्दर उसकी पत्नी मंजू तथा दो बच्चों को लेकर अपने मूल गाॅव पोंनली (तिपोला) आ रहे थे। पीछे से दूसरी कार में उनका भाई दीपक व अन्य परिजन थे। हादसा होते ही पीछे से कार से आ रहे भाई दीपक और परिजनों ने पुलिस को   सूचना दी और पुलिस के सहयोग से घायलों को राजकीय अस्पताल रानीखेत ले जाया गया।
थराली मे आल्टो दुर्घटना ग्रस्त 
वहीं एक अन्य दुर्घटना मे थराली डूंगरी मोटरमार्ग पर गुरुवार दोपहर एक आल्टो कार uk11 -5895 दुर्घनाग्रस्त हो गयी, जिसमे एक 11 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गयी और एक ही परिवार के अन्य 4 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के साथ ही तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचे, जहां से घायलों को रेस्क्यू किया गया और नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 4 घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है चारो घायलों की स्थिति चिकित्साप्रभारी थराली द्वारा गंभीर बताई जा रही है।
 प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इससे पहले भी उक्त मोटरमार्ग पर सड़क कई जगह पर संकरी होने की वजह से कई हादसे हो चुके हैं हर बार लोक निर्माण विभाग से शिकायत के बावजूद सड़क बद से बदहाल हो चुकी है ग्रामीणों ने सड़क हादसे का पूरा ठीकरा सड़क की देखरेख कर रही लोक निर्माण विभाग पर फोड़ते हुए कहा कि विभाग शिकायतों के बावजूद सड़क पर सुधारीकरण का कार्य नही कर पाया जिसका नतीजा है कि आये दिन इस मोटरमार्ग पर लोग अपनी जाने गंवा रहे हैं।
1-करन सिंह पुत्र गजे सिंह (उम्र 15 वर्ष) नि0 ग्राम मैन गाँव तहसील थराली  (मृतक)
2- अंकित पुत्र महावीर सिंह (उम्र 23 वर्ष) वाहन चालक* (घायल)
3- आशीष पुत्र महावीर (उम्र 21  (घायल)
4-श्री मति कुंती देवी पत्नी खुशाल सिंह (उम्र 35 वर्ष)  (घायल)
5-पवन सिंह पुत्र खुशाल सिंह उम्र 05 वर्ष  (घायल)।

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

Career In Journalism: पत्रकारिता में करियर की संभावनाएं

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे