मैदानी इलाकों में भी गर्मी से राहत मिली

पूरा उत्तर भारत बीते कई दिनों से भीषण गर्मी से जूझ रहा है। लेकिन बुधवार शाम और गुरुवार को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश  और उसके बाद चली तेज हवाओं से मैदानी इलाकों में भी गर्मी से राहत मिली और कई जगहों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को तापमान पिछले काफी दिनों के बाद 43 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया।
मिलेगी राहत
मौसम विभाग के मुताबिक आज से गर्मी थोड़ा कम होगी और राजधानी दिल्ली में तापमान पहली बार चालीस डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा। आईएमडी के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली का तापमान  39 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटों के दौरान मालदीव-कोमोरिन क्षेत्र के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हो रही हैं। पश्चिमी विक्षोभ और क्षोभमंडल के निचले स्तरों में एक पूर्व-पश्चिम कम दवाब के क्षेत्र के प्रभाव से, 28 से लेकर 30 मई, 2020 के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली, ओलों व तेज हवाओं के साथ बारिश / आंधी की सम्भावना है।

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे

बिल गेट्स ने कहा, 'भारत पूरी दुनिया के लिए कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करने में सक्षम है'