उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन4 में बड़ी राहत देते हुए प्रदेश के बाजार को खोलने का फैसला किया है. यूपी सरकार ने सभी बाजारों को इस तरह खोलने को कहा गया है कि रोज अलग-अलग बाजार खुलें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराया जाए. जिला प्रशासन इस संबंध में स्थानीय व्यापार मंडल के साथ बातचीत कर विस्तृत आदेश जिला स्तर से जारी कर सकता है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से जारी आदेश मुख्य सचिव आरके तिवारी ने सोमवार को देर रात सभी जिलों को भेज दिया है. इस आदेश में लॉकडाउन4 के दिशा-निर्देशों और इसमें दी जाने वाली सहूलियतों के संबंध में स्थिति साफ की गई है.
Comments
Post a Comment