HOME
कोरोना: चीन को भारत की टक्कर
चीन इन दिनों दुनिया भर में कोरोना वायरस से जुड़ी मदद कर रहा है, ऐसे में भारत ने भी इस ओर ध्यान देना शुरू कर दिया है। अमेरिका समेत 24 देशों को भारत की ओर से मलेरिया की दवा (Malaria medicine) हाइड्रोक्लोरोक्वीन मदद के तौर पर भेजी भी जा चुकी है। अब भारत 52 और देशों में मदद या यूं कहें अनुदान सहायता भेजने की योजना कर रहा है जो लेटिन अमेरिका और कैरिबियन यानी एलएसी (LAC) और अफ्रीका में हैं। चीन ने इन देशों में मदद भी भेजी है और इंटरनेशनल मीडिया भी सिर्फ चीन की ही बात कर रहा है
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भारत ने अब तक 50 लाख हाइड्रोक्लोरोक्वीन टैबलेट 28 एलएसी देशों को भेजी हैं और 19 अफ्रीकन देशों को सबको 1-1 लाख टैबलेट भेजी हैं। आने वाले कुछ हफ्ते में भी भारत करीब 90 देशों को कोरोना से जुड़ी चीजें मदद के तौर पर भेजेगा। करीब 76 देशों को हाइड्रोक्लोरोक्वीन टैबलेट अनुदान सहायता के रूप में ही भेजी जाएगी। विदेश सचिव हर्ष श्रृंग्ला ने बताया कि कमर्शियल और अनुदान सहायता को देखा जाए तो दोनों के तहत भारत ने करीब 133 देशों को 44.6 करोड़ हाइड्रोक्लोरोक्वीन टैबलेट और 154 करोड़ पैरासिटामोल टैबलेट भेजी हैं।
Comments
Post a Comment