HOME
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा आरक्षी 29 ना.पु.भूपाल सिंह को किया गया CORONA WARRIOR के रूप में सम्मानित
वर्तमान समय में
कोरोना वायरस (कोविड-19) से
बचाव एवं नियंत्रण
प्रबंधन के दृष्टिगत
पुलिस कार्मिकों द्वारा
कड़ी मेहनत एवं
अत्यंत उत्साह से अपने
कर्तव्यों का निर्वहन
करने पर आज
दिनांक 16 मई 2020 को पुलिस
अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा आरक्षी
29 ना.पु. भूपाल
सिंह को CORONA WARRIOR घोषित
कर सम्मानित किया
गया।
इनके द्वारा कोरोना कोरोना
वायरस संक्रमण से
बचाव हेतु आवश्यक
पुलिस प्रबंधन से
संबंधित ड्यूटियों का निर्वहन
करते हुए गुलाबराय
मैदान में नियुक्त
रहते हुए वर्तमान
समय में जनपद
आने वाले प्रवासियों
की स्वास्थ्य विभाग
के सहयोग से
स्क्रीनिंग करवाने के उपरांत
जिला प्रशासन द्वारा
उपलब्ध कराए गये
वाहनों के माध्यम
से उनके गंतव्य
स्थलों तक रवाना
किया जा रहा
है। इसके अतिरिक्त
इनके समय-समय
पर गरीब व
जरूरतमंद लोगों की अपने
स्तर से मदद
की जा रही
हैं। आगामी दिवसों
में भी जनपद
में इसी प्रकार
से उत्कृष्ट कार्य
करने वाले कार्मिकों
के उत्साहवर्धन हेतु
उनको सम्मानित किया
जाएगा।
Media cell Police office Rudraprayag

Comments
Post a Comment