HOME


ऐक्टर सचिन कुमार का कार्डियक अरेस्ट से निधन
       'कहानी घर घर की' फेम सचिन कुमार का निधन कार्डियक अरेस्ट से

साल 2020 कलाकारों के लिए काल साबित हो रहा है। अभी हम इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन के दुख से उबर भी नहीं पाए थे कि शुक्रवार को टीवी ऐक्टर सचिन कुमार के निधन की खबर गई। 'कहानी घर घर की' फेम सचिन कुमार का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ है।

'कहानी घर घर की' में सचिन कुमार के को-स्टार रहे चेतन हंसराज उनके निधन से हैरान है और बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा, ‘यह बहुत चौंकाने वाला है और मुझे फेसबुक के जरिए पता चला है कि उनका निधन हो गया है। हमने 'कहानी घर घर की' में साथ काम किया है, लेकिन काफी समय पहले सचिन कुमार ने ऐक्टिंग छोड़ दी थी।वहीं, ऐक्टर राकेश पॉल ने सचिन कुमार के निधन पर कहा, 'हमेशा तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा याद रहेगा मेरे भाई... तुम बहुत जल्दी चले गए।'

खबर सुनकर सब हैरान
सचिन कुमार 'कहानी घर घर की' के अलावा 'लज्जा' नाम के सीरियल में नजर आए थे। इसमें उन्होंने निगेटिव रोल प्ले किया था। इस सीरियल के प्रड्यूर भी सचिन के निधन की खबर सुनकर हैरान हैं। उन्होंने कहा कि बहुत प्यारा लड़का था और उसके निधन की खबर सुनकर धक्का लगा है।


Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

Career In Journalism: पत्रकारिता में करियर की संभावनाएं

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे