Lockdown में मकान मालिक ने घर से निकाला, 2 महीने तक पार्क में किशोर ने किया गुजारा,

देश इस वक्त कोरना महामारी के गंभीर संकट से जूझ रहा है। ऐसे में एक दूसरे की मदद के लिए खुद ब खुद हाथ आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां मकान मालिक ने एक युवक को लॉकडाउन के दौरान ही घर से भगा दिया। इसके चलते लगभग दो महीने से किशोर पार्क में रहने को मजबूर था। माता-पिता की गैर मौजूदगी में किरायेदार के बच्चों में झगड़ा हुआ तो नाराज मकान मालिक ने किराएदार युवक को डांटकर घर से भगा दिया और यह जानने की जरूरत नहीं समझी कि वह कहां गया। लगभग डेढ़ माह तक द्वारका के पार्क में गुजारा करने के बाद जब किशोर दोबारा मोबाइल नंबर लेने के लिए घर पहुंचा तो मकान मालिक ने नंबर तो दे दिया, लेकिन उसे फिर घर से फिर से भगा दिया। नतीजतन करीब दो महीने किशोर पार्क में ही रहा। इस बीच उसके माता-पिता लॉकडाउन के चलते बिहार में बेटे की चिंता में तड़पते रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे

बिल गेट्स ने कहा, 'भारत पूरी दुनिया के लिए कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करने में सक्षम है'