एनआईओएस ने फिर से तैयार करके 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की नई डेट शीट जारी कर दी है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने फिर से तैयार करके 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की नई डेट शीट जारी कर दी है। NIOS की 10वीं और 12वीं की इस साल की परीक्षाएं अब 17 जुलाई 2020 से शुरू होंगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (HRD) रमेश पोखरियाल निशंक ने भी ट्वीट करके छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं और डेट शीट भी जारी की है। पूरी जानकारी हासिल करने के लिए आप एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जा सकते हैं।
ताजा जानकारी के मुताबिक परीक्षाएं 17 जुलाई से हर दिन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होंगी। गौरतलब है कि इससे पहले जो डेट शीट जारी हुई थी उसमें 24 मार्च से 24 अप्रैल के बीच परीक्षाएं निर्धारित हुई थीं लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इन्हें स्थगित करना पड़ा था।
Comments
Post a Comment