दिल्ली दंगों के बारे में पुलिस की चार्जशीट से सनसनीखेज खुलासे हुए हैं1.3 करोड़ रुपए की फंडिंग मुहैया कराई पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन ने
दिल्ली दंगों के बारे में पुलिस की चार्जशीट से सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। चांद बाग हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपपत्र दायर किया है। इस आरोपपत्र की एक प्रति टाइम्स नाउ के हाथ लगी है। चार्जशीट के मुताबिक दिल्ली दंगों में आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की बड़ी भूमिका सामने आई है। दिल्ली पुलिस ने आरोपपत्र में दावा किया गिया दिल्ली में दंगे भड़काने के लिए ताहिर ने न केवल 1.3 करोड़ रुपए की फंडिंग मुहैया कराई बल्कि वह हिंसा से पहले उमर खालिद से संपर्क में भी था। खालिद पर जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने का आरोप लग चुका है। यही नहीं ताहिर कथित रूप से जेएनयू के सीएए विरोधियों के साथ भी संपर्क में था।
दिल्ली पुलिस की इस चार्जशीट में उमर खालिद का नाम शामिल नहीं किया गया है। चार्जशीट के मुताबिक ताहिर लगातार उमर के संपर्क में था और उमर ने उससे दिल्ली में कुछ बड़ा करने की तैयारी की बात कही थी। यही नहीं आप का पूर्व पार्षद फंडिंग के लिए पीएफआई के सदस्यों से संपर्क करने की कोशिश में भी लगा था। दिल्ली दंगे से कुछ समय पहले जामिया इलाके में इनकी एक बैठक भी हुई थी जिसमें दंगों की साजिश रची गई। ताहिर और उसके साथियों को पता था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत की यात्रा पर आने वाले हैं। इसलिए चांद बाग जैसे दिल्ली के उन 20 जगहों की पहचान की गई जहां सांप्रदायिक हिंसा आसानी से भड़काया जा सके।
Comments
Post a Comment