1967 में चीन की थी ऐसी हरकत, भारी पड़ी थी भारतीय सेना, मारे थे 400 चीनी सैनिक

भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा LAC पर सोमवार रात भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प में जहां भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं वहीं खबर है कि चीन के भी 45 सैनिक मारे गए हैं। 1967 के बाद यह पहली ऐसी झड़प है जिसमें दोनों देशों के सैनिकों की जान गई है। यह हिंसक झड़प तब हुई है जब दोनों देशों के बीच पिछले दिनों सीमा पर पैदा हुए तनाव को दूर करने की कोशिशें हो रही थीं और दोनों देशों के अफसर शांति वार्ता करते हुए सेनाओं को पीछे ले रहे ते। इस बीच अचानक हुई इस घटना ने सीमा पर तनाव फिर बढ़ा दिया है।
हालांकि, इससे भी निपटने की कोशिश की जा रही है लेकिन इस दौरान 1967 की जिस घटना का जिक्र किया जा रहा है उसमें भी भारतीय सेना चीन पर भारी पड़ी थी। चीन भले ही 1962 में किए धोखेबाजी से भरे हमले की बात करता हो लेकिन वो ये भूल गया कि उसके बाद 1967 में भारतीय सेना ने उसे करारी शिकस्त दी थी। ये वो घटना थी जिसमें ना सिर्फ चीन को मुंह की खानी पड़ी थी और इसके सैकड़ों सैनिक मारे गए थे बल्कि उसके कई बंकर भी ध्वस्त कर दिए गए थे।
India China Border News: 1967 में चीन की थी ऐसी हरकत, भारी पड़ी थी भारतीय सेना, मारे थे 400 चीनी सैनिक

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

Career In Journalism: पत्रकारिता में करियर की संभावनाएं

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे