उत्तराखंड में बची हुईं परीक्षाएं अब 20 से 23 जून के बीच होंगी
उत्तराखंड बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि 10वीं और 12वीं के वो परीक्षाएं जो कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते टाल दी गई थीं उनको 20 से 23 जून के बीच संपन्न कराया जाएगा. सभी कॉपियों का मूल्यांकन 15 जुलाई तक कर लिया जाएगा. यह जानकारी शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम की ओर से दी गई है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते उत्तराखंड सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज, मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल और ऑफिस बंद कर दिए थे. 25 मार्च से शुरू हुए पहले लॉकडाउन के बाद यह 31 मार्च तक के लिए यह फैसला लिया गया था. महामारी एक्ट 1897 के तहत केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्य सरकारों को यह अधिकार दिया गया था कि कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए वे सभी जरूरी कदम उठा सकती हैं. फिलहाल इस बार बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब उम्मीद की जा रही है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा के परिणाम जुलाई के आखिरी हफ्ते तक आ जाएंगे.
Comments
Post a Comment