बंगाल में 31 जुलाई तक लॉकडाउन, ममता बनर्जी का ऐलान, लोकल, मेट्रो सेवा भी बंद
श्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में लॉकडाउन को 31 जुलाई 2020 तक बढ़ाने की घोषणा की। इस अवधि के दौरान राज्य में लोकल ट्रेनें, मेट्रो सेवाएं, सभी स्कूल-कॉलेजों और सभी शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे। हालांकि सरकार ने इस दौरान कुछ छूट को जारी रखने की घोषणा भी की है।
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संकट को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बुधवार को राज्य सचिवालय नवान्न में हुई इस सर्वदलीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने की घोषणा की। सीएम ममता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बंगाल सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है।
Comments
Post a Comment