Skip to main content

चुनाव से पहले लालू यादव को बड़ा झटका, 5 एमएलसी JDU में शामिल

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीक जैसे-जैसे करीब आ रही है, प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही है। मंगलवार को लालू प्रसाद यादव की पार्टी RJD को तगड़ा झटका लगा। 5 विधान पार्षद (एमएलसी) मंगलवार को लालू का साथ छोड़कर जदयू में शामिल हो गए। विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सभी बागी पार्षदों को अलग गुट के रूप में जदयू में विलय की मंजूरी दे दी। विधान परिषद में RJD के कुल 8 विधान पार्षद थे। 5 के अलग हो जाने से अब यह संख्या महज 3 रह गई है।दो दिन में लालू की पार्टी के लिए यह दूसरा बढ़ा झटका रहा। एक दिन पहले ही पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने इस्तीफा दे दिया है।
रघुवंश प्रसाद सिंह इसलिए नाराज थे कि पूर्व सांसद रामा सिंह को RJD में लाने की कोशिश हो रही थी। रामा सिंह ने 2014 लोकसभा चुनाव में लोजपा प्रत्याशी के रूप में रघुवंश प्रसाद सिंह को वैशाली सीट से हराया था।
Image result for lalu yadav

Comments

Popular posts from this blog

सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका पर HC में बहस जारी

Career In Journalism: पत्रकारिता में करियर की संभावनाएं

टीचर बनना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आएंगे