याचिकाकर्ता पर ही 5 लाख का जुर्माना
सुप्रीम कोर्ट ने शीतल पेय कोका कोला और थम्स अप की बिक्री पर पाबंदी लगाने के लिए दायर याचिका गुरुवार को खारिज कर दी। सर्वोच्च न्यायालय ने इसके साथ ही याचिकाकर्ता पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। बता दें कि याचिकाकर्ता का कहना था कि इन शीतल पेय के कारण स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है, लेकिन अदालत ने कहा कि याचिका किसी अन्य कारण से दायर की गई है।
जजों ने आदेश में आगे लिखा कि याचिकाकर्ता के वकील से जब हमने सवाल किया कि याचिका में केवल इन्हीं 2 ब्रांड का नाम क्यों लिखा है, इन्हें ही क्यों निशाना बनाया है.. तो इसका वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। याचिकाकर्ता ने ये भी मांग की कि देश की शीर्ष अदालत ये भी निर्देश दें कि भविष्य में वैज्ञानिकों की मंजूरी के बाद ही इन शीतल पेय की बिक्री के लिए लाइसेंस दिया जाए।
न्यायमूर्ति धनंजय वाई चंद्रचूड़, हेमंत गुप्ता और अजय रस्तोगी की पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका के जरिए संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत अदालत के अधिकार क्षेत्र का दुरुपयोग किया है। यह न्यायिक प्रक्रिया का अपमान करना है। साथ ही ये जनहित याचिका दाखिल करने के अधिकार का भी दुरुपयोग है।
Comments
Post a Comment