वाजिद खान का निधन
पॉपुलर म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी साजिद- वाजिद के वाजिद खान का निधन हो गया है। वाजिद 43 साल के थे और उनके निधन की जानकारी म्यूजिक डायरेक्टर सलीम मर्चेंट ने सोशल मीडिया पर दी है। आपको बता दें कि साजिद और वाजिद सगे भाई थे।
सलीम मर्चेंट ने ट्वीट कर लिखा- ''अपने भाई वाजिद, जो साजिद-वाजिद जोड़ी के थे उनके निधन की खबर सुनकर मैं टूट गया हूं। अल्लाह उनकी फैमिली को इस दुख झेलने की शक्ति दे। भाई तुम बहुत जल्दी चले गए। ये हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा झटका है। मैं शॉक्ड हूं।
वाजिद खान पिछले काफी साल से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। उन्हें'रविवार शाम मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें वेंटिलेटर में रखा गया था। वहीं, एक फिल्म पत्रकार के मुताबिक उनकी मौत की वजह कोरोना वायरस है।
Comments
Post a Comment